विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, 'बहुत खराब' स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली के बाद फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, मानेसर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, कैथल और ग्वालियर टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहर रहे.

आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, 'बहुत खराब' स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स
टॉप 10 में आने वाले सभी 9 प्रदूषित शहर दिल्ली के पास के ही हैं.

आज भी दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल है. बहुत खराब स्तर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स है. हरियाणा-पंजाब के खेतों में पराली जलने का असर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है. हालांकि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को थोड़ा सुधार हुआ है. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार शाम चार बजे 424 दर्ज किया गया, जो 26 दिसंबर 2021 ( 459) के बाद सबसे खराब था. आज सुबह छह बजे 386 एक्यूआई दर्ज किया गया.

आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 को ‘संतोषजनक', 101 और 200 को ‘मध्यम', 201 और 300 को ‘खराब', 301 और 400 को ‘बहुत खराब', तथा 401 और 500 को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

बुधवार को भी देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरो में दिल्ली रही. दिल्ली के बाद फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, मानेसर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, कैथल और ग्वालियर टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहर रहे. इन सभी शहरों में वायू की गुणवत्ता बेहद खराब हालत में है. सभी शहरों में लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. एक खास बात और है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर को छोड़ दें तो टॉप 10 में आने वाले सभी 9 शहर दिल्ली के पास के ही हैं.

यह भी पढ़ें-

"लोगों को मिलेगी ताकत!, ब्लू के लिए हर महीने देना होगा $8", एलन मस्क ने किया ट्वीट
दिल्ली के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर : नौकरी से निकालने पर हुई हत्या, जानें पूरा मामला
जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

Video : सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com