राणा कपूर को यस बैंक-डीएचएफएल घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (फाइल)
नई दिल्ली : यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये ऐसा केस है जिसने बैंकिंग सिस्टम की साख को हिलाकर रख दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 21 जुलाई तक के लिए टाल दिया है. राणा कपूर की जमानत याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस उज्जल भुइंया की बेंच में हुई सुनवाई हुई.