विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर दाखिल की गई सभी याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

Film Adipurush Controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष में धार्मिक चरित्रों को गलत तरीके से दिखाने के लिए निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को 27 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर दाखिल की गई सभी याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
Adipurush Controversy: आदिपुरुष लंबे समय से विवादों में है. इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट फिल्म आदिपुरुष को लेकर दाखिल की गई सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा .CJI के सामने फिल्म निर्माता की ओर से मामले की सुनवाई की मांग की गई. CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले पर 21 जुलाई को सुनवाई तय है.

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष में धार्मिक चरित्रों को गलत तरीके से दिखाने के लिए निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को 27 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है. इसके साथ ही हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार को फिल्म पर अपना विचार पेश करने के लिए एक समिति के गठन का भी निर्देश भी दिया है.

इसके बाद फिल्म निर्माता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फिल्म निर्माता, निर्देशक और संवाद लेखक को 27 जुलाई को  पेश होने के आदेश को चुनौती दी है .फिल्म निर्माता की तरफ से कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के उनके कोर्ट में पेश होने को चुनौती देने वाली याचिका पर भी उस दिन सुनवाई कर ले, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.

आपको बता दें कि आदिपुरुष लंबे समय से विवादों (Adipurush Controversy) में है. यह फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी, जिसमें प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान नजर आए थे. इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा और इसे बैन किए जाने तक की मांग उठने लगी.इसको लेकर विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com