विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

शिवसेना की विंग 'युवा सेना' ने सुप्रीम कोर्ट में UGC के फैसले को चुनौती दी

युवा सेना ने विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने का विरोध किया, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की

शिवसेना की विंग 'युवा सेना' ने सुप्रीम कोर्ट में UGC के फैसले को चुनौती दी
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

शिवसेना (Shiv Sena) की विंग 'युवा सेना' ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल करके विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के फैसले को चुनौती दी है. युवा सेना ने विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने का विरोध किया है. युवा सेना ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए परीक्षाएं रद करने की मांग की है.

दरअसल UGC ने फाइनल इयर का एग्जाम लेने का फैसला किया है. इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार लगातार विरोध कर रही है. इसके पहले उद्धव ठाकरे ने फाइनल इयर के एग्जाम को रद्द करने की बात कही थी जिसे UGC ने नहीं माना था. 

इसे लेकर महाराष्ट्र के गवर्नर और राज्य सरकार के बीच में तनाव जारी है. युवा सेना ने अपनी याचिका में देश में 10 लाख कोरोना मरीजों का आंकड़ा पर होने का हवाला देते हुए कहा है कि इस वक्त लोगों का स्वास्थ ज्यादा जरूरी है. ऐसे में परीक्षा लेने के फैसले पर दुबारा सोचना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com