बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) हारने के बाद से हेरफेर का आरोप लगा रही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक बार चुनाव अधिकारियों पर नीतीश कुमार के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है, "हार से दुखी होना एक बात है लेकिन जबरदस्ती हरवा देने से पूरी तरह असंतुष्ट और क्रुद्ध होना दूसरी बात है.."
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से चुनाव आयोग पर अपने ही नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है कि चुनाव आयोग को सेवाएं दे रहे नीतीश कुमार के चापलूसों एवं भ्रष्ट ने उनकी पार्टी को जैसे-तैसे जबरदस्ती हरवाया है.
हार से दुःखी होना एक बात है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 13, 2020
पर अपने ही नियमों व प्रक्रियाओं की अनदेखी करने वाले चुनाव आयोग और उसे सेवाएँ दे रहे नीतीश के चुने हुए प्रशासन के चापलूस व भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा जैसे तैसे कर जर्बदस्ती हरवा देने से पूरी तरह से असंतुष्ट व क्रुद्ध होना दूसरी बात है!
आरजेडी के ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही पार्टी के सांसद मनोज झा ने भी ट्वीट कर बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया और साथ ही 10 लाख नौकरियों को लेकर उनकी जागरुकता के लिए उन्हें बधाई दी.
यह भी पढ़ें- क्या भाजपा का 'ऑपरेशन नीतीश' बिहार के साइलेंट वोटरों ने विफल कर दिया?
मनोज झा ने अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने भी चुनाव अधिकारियों पर निशाना साधते हुए लिखा, "किसे मालूम था कि जनादेश को शासनादेश निगल जाएगा..."
प्रिय बिहार! आपका शुक्रिया.#10लाखसरकारीनौकरी के लिया जागे बिहार के युवा,समान काम/समान वेतन के लिए आतुर हमारे भाई-बहन, संविदा कर्मियों,जीविका दीदियों,आशा कर्मियों,आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका..किसे मालूम था कि जनादेश को 'शासनादेश' निगल जाएगा.जय हिन्द जय बिहार
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 13, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. आरजेडी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है और चुनाव अधिकारियों पर कम मार्जन वाली सीटों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं