दक्षिण-पश्चिमी मानसून इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है. मानसून के मूवमेंट में आ रहे परिवर्तन की वजह से बारिश हो रही है. कई जगह मानसूनी बादल खूब बरस रहे हैं, जिस कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियां उफान पर हैं. दियारा क्षेत्र में कटाव जारी है, जिससे लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी बादल फिलहाल बरसते रहेंगे.
IMD के ताजा बुलेटिन के अनुसार एक और दो अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश और एक अगस्त को जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटे में बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 01, 04 और 05 अगस्त को ओडिशा; 01-03 के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश; 01-05 अगस्त, 2022 के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभवना जताई है.
इन राज्यों के अलावा एक अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग अनुसार 03-05 के दौरान तेलंगाना; 02-05 के दौरान तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप; दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे 01-05 के दौरान; रायलसीमा 01 और 02 अगस्त, 2022 के दौरान बारिश हो सकती है.
IMD के अनुसार 03-05 के दौरान तटीय कर्नाटक में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक 02-05 के दौरान; 01-05 के दौरान केरल और माहे; 04 और 05 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 01 से 04 अगस्त, 2022 के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और 02-04 अगस्त के दौरान केरल और माहे में भी अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.
झारखंड में इस बार मानसून ऋतु के पहले दो महीनों के दौरान पिछले नौ साल की तुलना में सबसे कम बारिश हुई है. इस वजह से राज्य सूखे जैसी स्थिति में पहुंच रहा है. स्थिति की गंभीरता पर विचार करते हुए झारखंड विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने इस मामले पर सोमवार को विशेष चर्चा आयोजित करने का फैसला किया है.
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर रविवार को भी बारिश हुई जिससे कई स्थानों पर पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ और मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश का क्रम जारी रहा जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले दो दिन भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से सात जिलों- देहरादून, टिहरी, पौडी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर में अगले दो दिनों के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
यह भी पढ़ें -
-- संजय राउत के घर 9 घंटे की तलाशी, 7 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तारी
-- CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में अचिंता शेउली ने भी जीता गोल्ड, भारत को छठा पदक
VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं