Agnipath Scheme: केंद्र सरकार की ओर से सशस्त्र बलों के लिए लांच की गई 'अग्निपथ' योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. योजना के विरोध में बिहार के कई जिलों में बुधवार को प्रदर्शन हुए. युवाओं ने सरकार पर उन्हें मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कई जगह रेल रोकीं तो कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया. धरना प्रदर्शन के कारण 16 जून को पूर्व मध्य रेलवे को जहां कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन करना पड़ा.
जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया, उनमें गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी जयनगर एक्सप्रेस, गांडी संख्या 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल और गाड़ी संख्या 03373 पटना-गया पैसजेंस स्पेशल शामिल हैं.
बुलेटिन - 03 pic.twitter.com/iK8NQrXFrp
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 16, 2022
इसके अलावा 05244 समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर का आंशिक समापन इमली में, 05239 पूर्णिया-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दौरभ मधुरा में और 05276 समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैजेंसर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा कचहरी में करना पड़ा है. कुछ अन्य ट्रेनों का भी आंशिक समापन करना पड़ा है.
* 'मेरी यात्रा कोई राजनीति नहीं, भगवान राम का आशीर्वाद लेने आया हूं': अयोध्या में आदित्य ठाकरे
* "पुलिस हमारे सांसदों-कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार कर रही जैसे हम आतंकी हों : अधीर रंजन
* Presidential Polls: ममता बनर्जी ने बैठक में शरद पवार के अलावा सुझाए इन दो नेताओं के नाम
अग्निपथ योजना पर बवाल, सहरसा में छात्रों ने रोकी ट्रेन तो नवादा में टायर जलाकर जताया विरोध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं