विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

PM मोदी ने गुजरात में सुजुकी मोटर के पहले इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट को दिखाई हरीझंडी

गुजरात के हांसलपुर प्लांट से सालाना 3 लाख कार अब गुड्स ट्रेन से सप्लाई की जाएगी. इस प्लांट का सालाना प्रोडक्शन क्षमता 7.50 लाख यूनिट है. मारुति ने इस पर कुल 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.

PM मोदी ने गुजरात में सुजुकी मोटर के पहले इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट को दिखाई हरीझंडी
इस प्लांट के चालू होने से मारुति सुजुकी अब सड़क के बजाय ट्रेन के जरिए अपनी कारें देश और पोर्ट के जरिए विदेश भेज सकेगी. 
नई दिल्ली/अहमदाबाद:

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुजरात के हांसलपुर प्लांट में भारत का पहला इन प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया. इस प्लांट के चालू होने से मारुति सुजुकी अब सड़क के बजाय ट्रेन के जरिए अपनी कारें देश और पोर्ट के जरिए विदेश भेज सकेगी. 

गुजरात के हांसलपुर प्लांट से सालाना 3 लाख कार अब गुड्स ट्रेन से सप्लाई की जाएगी. इस प्लांट का सालाना प्रोडक्शन क्षमता 7.50 लाख यूनिट है. मारुति ने इस पर कुल 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.

सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी है. 'गति शक्ति' कार्यक्रम के तहत इस योजना का मकसद कार्बन उत्सर्जन में कमी, जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को कम करने के साथ सड़क पर भीड़भाड़ को कम करना है. 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी (Executive Director) राहुल भारती ने बताया कि गति शक्ति कार्यक्रम कैसे लॉजिस्टिक ऑपरेशन में बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा, “हम बेहद सम्मानित और खुश हैं कि आज रेलवे ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए भारत की पहली इन-प्लांट रेलवे साइडिंग की इतनी बड़ी ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन किसी और ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री ने गति शक्ति मिशन के तहत किया. अब कारों को सीधा परिवहन करना आसान होगा. इन्हें फैक्ट्रियों से दूर रेलों तक और फिर भारत के विभिन्न शहरों तक और बाद में जहाजों तक ले जाया जा सकेगा."

पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले गुजरात में 8500 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इसमें 10 नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें:-

"कभी मनोहर लाल जी की मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर हरियाणा घूमता था" : PM मोदी

अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण रहा कामयाब, PM मोदी ने 'मिशन दिव्यास्त्र' के लिए DRDO को दी बधाई

PM मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने दर्ज कराया विरोध, भारत ने किया खारिज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com