विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, बड़ी जमाओं पर जुर्माने के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, बड़ी जमाओं पर जुर्माने के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) रात मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार मौद्रीकरण के बाद जमा किए गए बेहिसाब धन पर जुर्माने के मुद्दे पर इस बैठक में चर्चा की जा सकती है.

सरकार ने कहा है कि बेहिसाब धन के मामले में कर के अलावा 200 प्रतिशत की दर से जुर्माना भी लगेगा. ऐसा माना जा रहा है कि उच्च जुर्माने की वजह से लोग 500 और 1,000 रुपये के नोट को बैंकों में लाने से बच रहे हैं.

यह बैठक ऐसी रिपोर्टों के बीच आनन-फानन में बुलाई गई है कि उच्च जुर्माने के कारण लोग अपनी भारी नकदी राशि को बैंकों में जमा करने से डर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि सरकार चाहती है कि 500 और 1,000 रुपये के सभी नोट बैंकों में जमा किए जाएं और लोग उसे जुर्माने की डर से जलाएं या नष्ट नहीं करें.

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पूर्व में आगाह किया था कि नोटबंदी के बाद 2.5 लाख रुपये से अधिक की नकद जमा पर कर के साथ 200 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. यह कर और जुर्माना उस स्थिति में लगेगा जब नकद आय से अधिक होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मीटिंग, मंत्रिमंडल बैठक, मौद्रीकरण, नोटबंदी, PM Narendra Modi, Cabinet Meeting, Demonetisation, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com