विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 30, 2022

प्रधानमंत्री को देश में शांति और सौहार्द की अपील करनी चाहिए : उदयपुर हत्याकांड पर कांग्रेस

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि देश में सांप्रद्रायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शांति एवं सौहार्द की अपील करनी चाहिए.

Read Time: 3 mins
प्रधानमंत्री को देश में शांति और सौहार्द की अपील करनी चाहिए : उदयपुर हत्याकांड पर कांग्रेस
अलका लांबा ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिकता बढ़ रही है. 
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि देश में सांप्रद्रायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शांति एवं सौहार्द की अपील करनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) ने यह सवाल भी किया अगर कि उदयपुर की घटना में ‘विदेशी हाथ होने की चिंताएं' थीं तो इसके बारे में मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के साथ सूचना साझा क्यों नहीं की गई? अलका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज देश में सांप्रदायिकता बढ़ रही है. 2020 में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) की कुल 857 घटनाएं हुईं, जो 2019 की तुलना में 96 प्रतिशत ज़्यादा थी. वर्ष 2020 में ही दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों की 520 घटनाएं हुईं, इसी तरह देश भर के आंकड़ों में वृद्धि हुई है.''उन्होंने कहा, ‘‘इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री चुप हैं. 13 मुख्य राजनीतिक दलों ने उन्हें शांति की अपील करने को कहा. पर वो मौन हैं, ऐसा लगता है कि वे आंखें बंद कर देश को बांटने वाली शक्तियों को मज़बूत कर रहे हैं. उनकी चुप्पी अस्वीकार्य है, राष्ट्र विरोधी है.''

अलका ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को देश में शांति और सौहार्द की अपील करनी चाहिए.''उन्होंने दावा किया, ‘‘आज देश में भय का माहौल व्याप्त है. आज देश के व्यापारी डर के माहौल में जी रहे हैं. इसका सीधा सीधा दुष्प्रभाव देश के उद्योग जगत और तरक़्क़ी पर भी पड़ रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में बर्बर और जघन्य हत्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी पार्टियों के नेताओं से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी जी को भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीख लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री जी ने आठ साल में देश में उपजे नफरती माहौल को लेकर एक भी शब्द नहीं बोला है. अनेक मौके ऐसे आए जब देश हिंसा की भेंट चढ़ा, मगर प्रधानमंत्री मोदी जी चुप्पी साधे हुए बैठे रहे.''

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें: प्रधानमंत्री करें शांति की अपील : NDTV से बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर... अखिलेश के लोकसभा में शायराना अंदाज का बीजेपी सांसद ने दिया ऐसे जवाब
प्रधानमंत्री को देश में शांति और सौहार्द की अपील करनी चाहिए : उदयपुर हत्याकांड पर कांग्रेस
NEET पेपर लीक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, M-Seal के पैकेट लेकर सदन क्यों पहुंचे AAP सांसद?
Next Article
NEET पेपर लीक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, M-Seal के पैकेट लेकर सदन क्यों पहुंचे AAP सांसद?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;