जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में कायराना आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. कल पीएम मोदी भी सऊदी दौरे को बीच में छोड़ देश लौट आए और आतंकी हमले पर सारी जानकारी ली. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह का दौरा किया और इससे पहले उन्होंने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी. भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए. पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता'' बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
Pahalgam Terror Attack---
कांग्रेस कार्य समिति ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बृहस्पतिवार को बैठक हुई जिसमें कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी के पुराने मुख्यालय "24 अकबर रोड" पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे. राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश लौट आए और इस बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. आतंकवादियों ने 22 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे.
भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई
पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर भारत लगातार एक्शन में दिख रहा है. अब भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई है.
उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है.
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने आज कानपुर पहुंच पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की फैमिली से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम योगी ने कहा कि परिवार दुखित है, शुभम द्विवेदी इकलौता पुत्र था. दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई. परिवार के लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. पूरा देश अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है. हम आश्वस्त करते हैं आतंकवादियों ने जो कुछ किया, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा मिलेगी. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार पीड़ितों के साथ है, ये डबल इंजन की सरकार है. पूरी शक्ति से ऐसे तत्वों के विषेले फनों को कुचला जाएगा.
CM योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की फैमिली से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
#WATCH उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। pic.twitter.com/MLX8w9VB8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
पहलगाम आतंकवादी हमला: तीन पर्यटकों के शव गुजरात लाए गए
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल गुजरात के तीन पर्यटकों के शव अहमदाबाद और सूरत लाए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में सूरत निवासी शैलेश कलथिया और भावनगर निवासी यतीश परमार एवं उनके बेटे स्मित भी शामिल थे. यतीश परमार और स्मित के पार्थिव शरीरों को मुंबई से एक विमान में अहमदाबाद हवाई अड्डे लाया गया जबकि कलथिया का शव बुधवार रात एक अन्य विमान से सूरत हवाई अड्डे लाया गया.
कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, आतंकी हमले में मारे जाने वाले शुभम के परजिनों से करेंगे मुलाकात
सीएम योगी कानपुर पहुंचे हैं, जहां वो पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
पहलगाम आतंकवादी हमला: केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई
- पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
- केंद्र सरकार विपक्ष को पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में जानकारी देगी
- सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
- सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाकर कई कदम उठाने की घोषणा की.
- पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत, इनमें अधिकतर पर्यटक थे.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया
छत्तीसगढ़: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया.
#WATCH छत्तीसगढ़: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रायपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। pic.twitter.com/5sYvxvThuW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
पहलगाम हमले को लेकर आया ये अपडेट
पहलगाम हमले को लेकर पता चला है कि हमले में आतंकी 5 - 6 की संख्या में थे. बैसरन घाटी में 3 स्पॉट पर फायरिंग की. इन तीनों स्पॉट पर बड़ी संख्या में पर्यटक थे. दोपहर करीब 1:50 बजे फायरिंग शुरू हुई. ये अंधाधुंध फायरिंग करीब 10 मिनट तक चली, उसके बाद आतंकी वहां थोड़ी देर रुके और जंगल के रास्ते भाग गए. करीब 2:30 बजे लोकल पुलिस को जानकारी मिली. कुछ आतंकी लोकल भाषा में बात कर रहे थे
दुख के इस समय में भारत के साथ हैं: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन की मंत्री ने कहा
ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कुछ क्षण का मौन रखा और ब्रिटिश सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की. उनके मंत्रालय एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा बुधवार शाम आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में नंदी ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है, क्योंकि दुनिया ‘‘भयावह आतंकवादी हमलों’’ के प्रभाव को झेल रही है.
नंदी ने कहा, ‘‘इस तरह क्रूरता से निर्दोष लोगों की जान लेना एक ऐसी त्रासदी है जो सीमाओं से परे है। मैं ब्रिटेन सरकार की ओर से पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं और न्याय एवं शांति के लिए उठाए जाने वाले कदमों के प्रति पूरा समर्थन देती हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध हमेशा से मजबूत और गहरे रहे हैं तथा ऐसे समय में मित्र मायने रखते हैं। जैसा कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पहले ही कह चुके हैं, हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ खड़े हैं.’ भारतीय मूल की मंत्री लीसा नंदी के पिता दीपक नंदी का जन्म कोलकाता में हुआ था। लीसा नंदी ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है.
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव बेंगलुरु लाए गए
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए. मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था. आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे. केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर्यटकों के पार्थिव शरीर के साथ थे.
जम्मू-कश्मीर में फंसे सैलानियों के लिए आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कितने बजे मिलेगी
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने आए सैलानी अब अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से खास बंदोबस्त किए गए हैं. जहां जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा को छोड़कर अपने घर लौटने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे बुधवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई. वहीं 24 अप्रैल 2025 यानि की आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन (सं. 04614) चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी कटरा स्टेशन से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और रात 22:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
बारामूला में कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. ये आदेश बारामूला मुख्य शिक्षा अधिकारी की तरफ से दिया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले को NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया. NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.
श्रीनगर से लौटने वाले टूरिस्ट्स को बड़ी राहत, एयरलाइंस ने घटाए फ्लाइट टिकट रेट्स
पहालगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद कश्मीर से लौटने की जल्दी में जुटे लोगों के लिए एक राहत की खबर है. एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स (Srinagar to Delhi flight) का किराया अब कम कर दिया है. सरकारी दखल के बाद श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आज यानी 24 अप्रैल को घटकर 10,000 से कम हो गया है.
दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर कैसे सुरक्षा बंदोबस्त... देखें वीडियो
वीडियो दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से है. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को #PahalgamTerroristAttack के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है, उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है.
#WATCH | वीडियो दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को #PahalgamTerroristAttack के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। pic.twitter.com/SW7BDJiDRt
पुणे के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर में फंसे
पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस लौटने वालों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम यह जानकारी दी. यहां एक ऊर्जा फर्म में काम करने वाले गिरीश नाइकवाडी ने श्रीनगर से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह 14 लोगों के समूह के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है.
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया
महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित संतोष जगदाले का पार्थिव शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया.
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of Pahalgam terror attack victim Santosh Jagdale brought to his house in Pune.#PahalgamTerroristAttack
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/YASsHcLeKB
VIDEO : पहलगाम आतंकी हमले ने छीन लिया भाई, मुखाग्नि देते वक्त नेवी लेफ्टिनेंट की बहन को देख टूटा हर दिल
भाई और बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट और प्यारा रिश्ता होता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक बहन से उसके उस भाई को छीन लिया, जिसकी कलाई पर वो हर साल राखी बांधती थीं. जो भाई अपनी बहन के साथ हमेशा खड़ा रहता है, दहशतगर्दों ने उसे हमेशा के बहन से जुदा कर दिया. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नेवी के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन की हालत किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा. भाई की मौत से गमजदा बहन ने अपने भाई को खुद मुखाग्नि दी. ये भावुक लम्हा जिसने देखा, उससे हर किसी की आंखें नम हो गई.
पहलगाम आतंकी हमला: नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को बहन ने दी मुखाग्नि
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को बहन ने दी मुखाग्नि
VIDEO | Pahalgam Terror Attack: Navy officer Lt. Vinay Narwal's sister performed his last rites earlier today in Karnal. pic.twitter.com/XYrY09S0XO
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया
पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया. नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीर को पुणे लाया गया। नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री (MoS) मुरलीधर मोहोल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
(सोर्स- मुरलीधर मोहोल का कार्यालय) pic.twitter.com/mkrtqPdoo7
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में कटौती की, लिए ये बड़े फैसले
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए.
- पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता’’ बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
- सीसीएस की बैठक के बाद देर शाम विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाताओं को फैसलों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी.
- मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है.
- मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले के सीमापार संबंधों को सीसीएस को दी गई जानकारी में उजागर किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने का निर्णय लिया गया.
- नयी जवाबी कार्रवाइयों ने दोनों पक्षों के बीच मौजूद कुछ कूटनीतिक तंत्रों को बंद कर दिया है, जिससे द्विपक्षीय संबंध एक और नए निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं.
- उन्होंने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
- विदेश सचिव ने पांच जवाबी कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘‘पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है’’ तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.
- उन्होंने कहा कि भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। मिस्री ने कहा, ‘‘संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे. दोनों उच्चायोगों से सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा.’’
- मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा.
- सीसीएस की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी शामिल हुए.
- उन्होंने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
- सीसीएस बैठक से कुछ घंटे पहले, राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को ‘‘निकट भविष्य’’ में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से ‘‘भयभीत’’ नहीं हो सकता.
- उन्होंने यह भी कहा कि भारत न केवल उन लोगों को ढूंढ़ेगा जिन्होंने हमला किया, बल्कि उन लोगों का भी पता लगाएगा जिन्होंने ‘‘पर्दे के पीछे बैठकर’’ भारतीय धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची.
- सीसीएस की बैठक ढाई घंटे तक चली और इसमें अटारी एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया. यह दोनों देशों के बीच एकमात्र चालू पारगमन सीमा है.
- मिस्री ने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता.
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हलचल, पाक पीएम ने इमरजेंसी बैठक बुलाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक भारत द्वारा सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने तथा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए घातक हमले के बाद बुलाई है. पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 27 भारतीय पर्यटक मारे गए हैं, जबकि कम से कम 17 अन्य घायल हुए हैं. पाकिस्तान का कहना है कि भारत की कार्रवाई में गंभीरता की कमी है. उसने कहा कि एनएससी की आपात बैठक के बाद इस्लामाबाद कड़ी प्रतिक्रिया देगा.