विज्ञापन

आवाज में तूफान से पहले का वो ठहराव... आतंकियों का क्या होगा अंजाम पीएम मोदी ने बता दिया

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

???? ??? ????? ?? ???? ?? ?? ?????... ???????? ?? ???? ???? ????? ???? ???? ?? ??? ????
नई दिल्ली:

बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले की घटना को लेकर आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को कड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है. कोटि कोटि देशवासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख पूरा देश उनके साथ खड़ा है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा.

'जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगा... सजा मिलकर के रहेगी... अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.'

-पीएम मोदी

आवाज में आक्रोश. ऊपर की लाइनें बोलते हुए लहजे में तूफान से पहले का ठहराव था. मिट्टी में मिला देने की हुंकार. पहलागम का हमला, आतंकी और उनके आकाओं को कितना महंगा पड़ने वाला है, पीएम मोदी गुरुवार को यह साफ कर दिया. बिहार की रैली से पीएम मोदी ने जता दिया कि इसका जवाब कल्पना से परे का होगा. आतंक की आकाओं की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने की हुंकार भरी. बिहार की रैली में अंग्रेजी में बोलकर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को भी ऐलान कर दिया कि भारत जवाब देगा और बहुत सख्ती से जवाब देगा.

  1. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

  2. पीएम ने कहा कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.

  3. पीएम मोदी ने कहा कि मारे गए लोगों में से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु  पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है. हमारा आक्रोश एक जैसा है. एक हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है. 

  4.  देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगा. सजा मिलकर के रहेगी. 

  5. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. एक सौ 40 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.

  6. अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे.

  7. प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.

  8. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरपरस्त को पहचानेगा, खोजेगा और सजा देगा.

  9. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सज़ा मिलेगी.

  10.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे, जो काफी दुखद है. ये घटना निंदनीय है, हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.  हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com