तेलंगाना में मुलुगु के मुत्याला वॉटरफॉल में फंसे सभी सैलानियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बुधवार को यहां पहुंचे क़रीब 42 पर्यटक मूसलाधार बारिश के चलते फंस गए थे, जिन्हें भारी मशक्क़त के बाद एनडीआरएफ(NDRF) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बचा लिया. इन सभी सैलानियों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया जा रहा है. आपको बता दें कि आज भी यहां भारी बारिश का अनुमान है.
तेलंगाना के महबूबाबाद ज़िले में आम जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 115.60 से लेकर 204.40 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं हनुमाकोंडा, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम और भद्रादि कोठागुदम में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, जो कल सुबह तक जारी रहने का भी अनुमान है.
इसे भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं