उत्तर प्रदेश के आगरा में वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) पर पथराव होने की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को भोपाल से दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन के बीच आगरा रेल मंडल में चलने वाली वंदे भारत पर पथराव किया गया, जिससे ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, आगरा रेल मंडल के मनिया और जाजऊ स्टेशनों के बीच ट्रेन पर पथराव की घटना हुई और सी-7 कोच की सीट नंबर 13-14 की खिड़की का शीशा टूट गया. सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची.
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. वैसे बता दें कि यह ऐसी पहली घटना नहीं है, जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. इससे पहले भी भोपाल से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो चुका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं