विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

ओडिशा में चार दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

पुलिस ने बताया कि गंजम जिले के पुरुषोत्तमपुर के पास बलिया में एक वाहन के पलट जाने से करीब 30 लोग घायल हो गये. अधिकांश घायलों को पास के पुरुषोत्तमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.

ओडिशा में चार दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल
दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए. (प्रतीकात्मक)
बेरहामपुर/बारीपदा:

ओडिशा में रविवार को हुई चार दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, बालासोर जिले के बिस्वसुंदर जेना (29) नाम के एक व्यक्ति की मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य के अंदर लुलुंग पर्यटन स्थल के पास एक झरने में डूबने से मौत हो गई. बारीपदा सदर पुलिस के अनुसार लुलुंग में 11 अन्य लोगों के साथ पिकनिक मनाते समय बिस्वसुंदर गलती से झरने में फिसल गया और डूब गया. उसे वहां से निकालकर तुरंत बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, नयागढ़ जिले में जमुसाही के पास एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार लोग नए साल के दिन श्रीजगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से पुरी जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल चार लोगों को दासपल्ला के नयागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा कि अन्य तीन लोगों को भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि गंजम जिले के पुरुषोत्तमपुर के पास बलिया में एक वाहन के पलट जाने से करीब 30 लोग घायल हो गये. अधिकांश घायलों को पास के पुरुषोत्तमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के अनुसार, एक अन्य दुर्घटना में जाजपुर जिले के लगभग 40 लोग गजपति जिले के जीरांग से लौट रहे थे, तभी तप्तपानी घाट के पास उनकी बस पलट गई. घायल व्यक्तियों को दिगपहांडी अस्पताल और एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें :

* "ये भाई गया...", ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को सुनकर ऐसा था अक्षर पटेल का रिएक्शन, भारतीय स्पिनर ने किया खुलासा
* बिहार : ट्रक की चपेट में आकर 2 किशोरी समेत 3 की मौत
* झारखंड : धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com