ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. के. लोहानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 31 मई को हुए ब्रजराजनगर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी. दिसंबर 2021 में बीजद विधायक किशोर मोहंती की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कुल 2,14,878 पात्र मतदाताओं में से 71.53 प्रतिशत (1,53,716) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
उन्होंने कहा कि कुल 20 राउंड की मतगणना सुबह आठ बजे झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होगी. इसके दोपहर बाद तीन बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है.
लोहानी ने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की मतगणना की जाएगी और कुल 14 मतगणना टेबल होंगे जिनमें से प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी होंगे. कुल 60 मतगणनाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
सीईओ ने कहा कि उम्मीदवारों को मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए एजेंट को शामिल करने की अनुमति दी जाएगी. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक आवंटित किया जाएगा.
लोहानी ने कहा कि मतगणना के प्रत्येक दौर के बाद रुझान घोषित किए जाएंगे.
इस बार मैदान में कुल 11 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.
यह भी पढ़ें:
झारखंड : बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा ने मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
राज्यसभा चुनाव: चार अतिरिक्त सीटें जीतने के लिए बीजेपी को निर्दलियों पर भरोसा
राज्यसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस को सता रहा 'खरीद-फरोख्त' का डर, विधायकों को रिसॉर्ट भेजा
सवाल इंडिया का: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं