विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

ओडिशा में CM नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से लिया इस्तीफा

सबसे पहले ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो ने अपना इस्तीफा दिया. उसके बाद सभी मंत्रियों ने भी बारी-बारी से अपना त्याग पत्र सौंप दिया.

ओडिशा में CM नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से लिया इस्तीफा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर:

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया है. जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने वाला है. खबर है कि नया मंत्रिमंडल 5 जून को शपथ लेगा.

सबसे पहले ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो ने अपना इस्तीफा दिया. उसके बाद सभी मंत्रियों ने भी बारी-बारी से अपना त्याग पत्र सौंप दिया.

बीजेडी ने पिछले महीने 29 तारीख को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे किए थे. अटकलें थी कि सीएम नवीन पटनायक मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं. कुछ विवाद भी सामने आए थे, जिसके बाद नवीन पटनायक ने अपने सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर नए मंत्रिमंडल के गठन का फैसला लिया.

नवीन पटनायक 20 जून से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. सीएम का रोम और दुबई जाने का कार्यक्रम है. इससे पहले वो नए मंत्रिमंडल का गठन कर लेना चाहते हैं. बताया जा रहा है रविवार को ही नए मंत्री शपथ ले लेंगे.

नवीन पटनायक ने राजनीति में पूरे किए 25 साल, पिता की मौत के बाद सियासत में रखा था कदम

राजभवन के सूत्रों ने बताया, "नए मंत्री रविवार को लोक सेवा भवन परिसर में कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एक समारोह में सुबह 11.45 बजे पद की शपथ लेंगे."

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने अपने-अपने पेपर डालने शुरू कर दिए हैं. तीन साल पुराने मंत्रालय में यह पहला फेरबदल होगा. प्रक्रिया को सोमवार तक पूरा करने की जरूरत है, क्योंकि राज्यपाल दो दिनों के बाद ओडिशा से बाहर जाने वाले हैं.

सीएमओ सूत्रों ने बताया कि पांचवीं बार मुख्यमंत्री रहे पटनायक भी अपने विदेश प्रस्थान से पहले मंत्रालय में सुधार करना चाहते हैं. सत्तारूढ़ बीजद के राज्यसभा की तीन सीटें जीतने और ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के एक दिन बाद मंत्रालय में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है.

Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने 5 किलो चावल फ्री बांटने की योजना सितंबर तक बढ़ाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com