ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजनीति में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. 1 जून, 1997 को अस्का लोकसभा क्षेत्र से पहली बार वो सांसद चुने गए थे. पिता की मौत के बाद उन्होंने सियासत में कदम रखा था. उनके पिता बीजू पटनायक ओडिशा के जाने माने नेता थे. पिता की मौत के बाद उन्होंने बीजू जनता दल का गठन किया था. और उसके बाद से लंबे समय से वो राज्य के मुख्यमंत्री हैं. 2000, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीतकर उनके नेतृत्व में बीजू जनता दल ने ओडिशा में सरकार बनाया है.
Hon'ble Chief minister Sri Naveen patnaik got elected as MP for the first time on 1st June 1997.
— saurabh srivastava (@saurabhsriLive) June 1, 2022
Completes 25 years in public service today. pic.twitter.com/hokF8uZTim
नवीन पटनायक को एक कुशल प्रशासक माना जाता रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने ज़ीरो कैजुअल्टी के मॉडल के साथ चक्रवात फैलिन के बाद आपदा प्रबंधन के कुशल संचालन के लिए उन्हें सम्मानित किया था. कोरोना संकट के समय भी राज्य में हालत को काबू रखने के लिए उन्होंने बेहतर काम कर के दिखाया. पटनायक की पहचान कम बोलने वाले नेता के तौर पर भी रही है. वो चुनावी सभाओं में लंबी भाषण नहीं देते हैं. नवीन पटनायक लंबे समय तक एनडीए के सहयोगी रहे थे, हालांकि बाद में उन्होंने अपने आप को एनडीए कर लिया लेकिन समय और मुद्दों के आधार पर बीजद की तरफ से केंद्र में समर्थन और विरोध होते रहे हैं. हाल ही में नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया है. लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि पटनायक की प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान अन्य मामलों के अलावा राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा होने की बात कही है. मुख्यमंत्री पटनायक ने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकित होने के बाद ही अपने कदम पर फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें-
- मुंबई में कोविड मामलों में भारी वृद्धि के बाद चेतावनी, पॉजिटिव केस 6 फीसदी तक बढ़े
- कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने भेजा समन
- सिद्धू मूसे वाला को तीनों तरफ से घेरकर हमलावरों ने बरसाई थीं गोलियां- कैसे हुआ था मर्डर; डिटेल्स आईं सामने
Video : नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने भेजा समन, कांग्रेस ने बोला हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं