Odisha Bypolls: ओडिशा के बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 1:48 बजे तक के उपलब्ध के आंकड़े के अनुसार, बीजद उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित से 27,533 मतों के अंतर से आगे चल रही थीं.
पदमपुर उपचुनाव में 81.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे पदमपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय के पास आरएमसी यार्ड में मतों की गिनती शुरू की गई. पदमपुर में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में बीजद ने बरिहा की बेटी वर्षा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक एवं पार्टी के कृषक मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित और कांग्रेस ने तीन बार के विधायक सत्य भूषण साहू को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस प्रत्याशी सत्य भूषण साहू को 2543 मत प्राप्त हुए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं