विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

मैं ट्विटर पर नहीं हूं : NDTV से Tweet विवाद पर बोलीं JNU की नई वाइस चांसलर

बता दें कि इस ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को बंद किया गया क्योंकि इससे किसानों को 'परजीवी' और 'दलाल' कहने वाले पोस्ट शेयर किए गए और पत्रकारों और राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए दक्षिणपंथी ट्रोलर्स के पोस्ट साझा किए गए थे.

मैं ट्विटर पर नहीं हूं : NDTV से Tweet विवाद पर बोलीं JNU की नई वाइस चांसलर
जेएनयू की नई वाइस चांसलर ट्वीट विवाद पर...
नई दिल्ली:

जेएनयू (JNU) की नई वाइस चांसलर ने असत्यापित ट्विटर हैंडल से ट्वीट विवाद पर एनडीटीवी से कहा कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं. नई कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कहा कि वह कभी भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर रही ही नहीं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ट्विटर हैंडल है ही नहीं. ये सब गलत फैलाया जा रहा है. उन्होंने इस तरह के किसी भी ट्वीट्स के बारे जानकारी होने से इनकार किया.

'JNU की नई VC का प्रेस नोट निरक्षरता का प्रदर्शन' : वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नियुक्ति पर उठाया सवाल

बता दें कि इस ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को बंद किया गया क्योंकि इससे किसानों को 'परजीवी' और 'दलाल' कहने वाले पोस्ट शेयर किए गए और पत्रकारों और राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए दक्षिणपंथी ट्रोलर्स के पोस्ट साझा किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह नियोजित थी. क्या किसी महिला का स्वागत करने का ये तरीका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com