विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

'JNU की नई VC का प्रेस नोट निरक्षरता का प्रदर्शन' : वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नियुक्ति पर उठाया सवाल

केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई कुलपति नियुक्त किया है, जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं.

'JNU की नई VC का प्रेस नोट निरक्षरता का प्रदर्शन' : वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नियुक्ति पर उठाया सवाल
वरुण गांधी ने लिखा, ऐसी ‘औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने जवाहर लाल नेहरू (JNU) की कुलपति (VC) के रूप में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit) की नियुक्ति की मंगलवार को कड़ी आलोचना की. वरुण ने कहा कि इस तरह की ‘औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं.' वरुण ने पदभार संभालने के बाद पंडित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को ट्विटर पर साझा किया और कहा कि यह ‘निरक्षरता' का प्रदर्शन है.

बीजेपी MP वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, कहा-छोटी मछलियों पर कार्यवाही से...

टिकट कटने के डर से गन्ने पर एमएसपी बढ़ाने का मुद्दा कोई नहीं उठाता : वरुण गांधी

यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण ने ट्वीट किया, ‘जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति ‘निरक्षरता' का प्रदर्शन है, जिसमें व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की भरमार है. इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं.'

2ll6ssa केंद्र सरकार ने शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जेएनयू की नई कुलपति नियुक्त किया है,

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई कुलपति नियुक्त किया है, जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं. पंडित जेएनयू की छात्रा रह चुकी हैं, उन्होंने यहां से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल के साथ-साथ पीएचडी की है.

धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदू कर्म, हिंदू शब्‍द नहीं: नफरती भाषणों पर बोले RSS प्रमुख

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com