विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

गुजरात में दिवाली के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नहीं लगेगा जुर्माना: सांघवी

गुजरात सरकार (gujarat government) ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली के त्योहार के दौरान यातायात नियमों (Traffic rules) के उल्लंघन के लिये लोगों पर जुर्माना (Fine) नहीं लगाया जाएगा.

गुजरात में दिवाली के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नहीं लगेगा जुर्माना: सांघवी
गुजरात में दिवाली के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नहीं लगेगा जुर्माना.
सूरत:

गुजरात सरकार (gujarat government) ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली के त्योहार के दौरान यातायात नियमों (Traffic rules) के उल्लंघन के लिये लोगों पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए गुजरात में यातायात पुलिस 27 अक्टूबर तक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी.

सांघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के गृह विभाग ने दिवाली के दौरान लोगों को राहत देने का फैसला किया है. मंत्री ने कहा, ''राज्य में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक यातायात पुलिस लोगों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. अगर कोई इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस या बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है, या किसी अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो हमारे पुलिसकर्मी उन्हें फूल देंगे.'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में दिसंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें :


देश के 12 राज्‍यों में डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्‍यादा 20 मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सिक्किम में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन, पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त
गुजरात में दिवाली के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नहीं लगेगा जुर्माना: सांघवी
गुजरात के साबरकांठा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार सवारों को रौंदा, 7 लोगों की मौत
Next Article
गुजरात के साबरकांठा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार सवारों को रौंदा, 7 लोगों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com