विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2024

NDTV Election Carnival का काफिला पहुंचा जमशेदपुर, स्‍थानीय मुद्दों के साथ भ्रष्‍टाचार और इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर भी हुई बात

झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने को लेकर बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा कि आप को भी जेल भेजा जा सकता है और हमें भी जेल भेजा जा सकता है. जो लाक्षागृह में जलते हैं, वो ही सूरमा निकलते हैं. 

नई दिल्‍ली:

एनडीटीवी इलेक्‍शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) का काफिला दिल्‍ली से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार होते हुए झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर पहुंच चुका है. जमशेदपुर झारखंड की औद्योगिक नगरी है. इस शहर का एक नाम टाटा नगर भी है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर जमशेदपुर में कांग्रेस और जेएएम का गठबंधन यह तय नहीं कर सका है कि इस सीट से किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए. जमशेदपुर में राजनेताओं ने स्‍थानीय और राष्‍ट्रीय मुदृों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. कार्यक्रम में राज्‍य सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता, भाजपा जिलाध्‍यक्ष सुधांशु ओझा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष रवींद्र झा और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्‍यक्ष मुरलीधर केडिया ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के लोक कलाकारों ने अपने लोकनृत्‍यों से समां बांध दिया. 

राज्‍य सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने झारखंड में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार का दावा किया और राज्‍य सरकार की स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी उपलब्धियों को गिनाया. उन्‍होंने कहा कि कोविड के समय डबल इंजन की सरकार नहीं थी और बिना डबल इंजन की सरकार के भी हमने कोविड जैसी विश्‍वव्‍यापी बीमारी से हम पूरी तरह से लड़े और उसके विरुद्ध इतना बड़ा शंखनाद किया कि भारत सरकार को यह मानना पड़ा कि देश में झारखंड तीसरे स्‍थान पर आया. बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा कि मैं ग्रेटर जमशेदपुर बनाने के पक्ष में है. 

झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने को लेकर बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा कि आप को भी जेल भेजा जा सकता है और हमें भी जेल भेजा जा सकता है. जो लाक्षागृह में जलते हैं, वो ही सूरमा निकलते हैं. 

वहीं कल्‍पना सोरेन के विधायक बनने और उसके बाद उन्‍हें मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर गुप्‍ता ने कहा कि जिस दिन से सरकार का गठन हुआ था, उस दिन भाजपा के मित्रों ने सरकार गिरने की घोषणा कर दी थी और तारीख बता दी थी. चार उपचुनाव हुए हैं, उनमें से तीन में हमने भारी बहुत से जीत हासिल की है. उन्‍होंने कहा कि लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने की आदत है. अब कल्‍पना सोरेन के नाम से एक शिगूफा छोड़ दीजिए. उन्‍होंने कहा कि वो तय करना हमारी गठबंधन और हमारे दल के लोगों का यह साझा नेतृत्‍व तय करेगा कि आने वाले समय में झारखंड के हमारे गठबंधन की दिशा और दशा क्‍या होगी. 

एक सवाल के जवाब में उनहोंने कहा कि राजनीति में अभिव्‍यक्ति की आजादी को कोई छीन नहीं सकता है. उन्‍होंने कहा कि हम शेर हैं, लेकिन आदमखोर न हैं और न थे और न रहेंगे. जेल से हमारे हेमंत सोरेन शेर की तरह दहाड़ रहे हैं. पूरे धैर्य के साथ इस देश के लोकतंत्र को बचाएंगे भी और भविष्‍य में इस लोकतंत्र को चलाएंगे भी. 

सोरेन ने भाजपा से समझौता नहीं किया : रवींद्र झा 

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष रवींद्र झा ने कहा कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस के नेताओं ने लड़ी और बरसों तक जेल में रहकर इस हिंदुस्‍तान को आजाद करवाया. निश्चित रूप से हिंदुस्‍तान की आजादी में सभी धर्मों का योगदान रहा. 

उन्‍होंने हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि उनकी गलती सिर्फ यही थी कि वह भाजपा के सामने झुके नहीं और भाजपा से उन्‍होंने समझौता नहीं किया. हेमंत सोरेन निर्दोष हैं और उनका कोई दोष नहीं है. वह निर्दोष हैं, इस बार के चुनाव में यहां की जनता फैसला करेगी और हमारा जो जेएमएम का कैंडिडेट होगा, वो जीतेगा. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट की जरूरत है. एनओसी को लेकर के राज्‍य सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं सेना की बात आ रही है और फॉरेस्‍ट की बात आ रही है. इसलिए जो भी अड़चन है, उसे दूर कर लिया जाएगा. 

सारी ब्‍लैक मनी इनके पास रहती थी : ओझा  

बीजेपी के जिलाध्‍यक्ष सुधांशु ओझा ने इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जितनी बड़ी पार्टी, देश की राजनीति में जितना योगदान है, लोग उस रूप में चंदा देते हैं. हमारे प्रति सांसद तीन गुना चंदा इन्‍हें मिला है. उन्‍होंने कहा कि अब तक सारी  ब्‍लैक मनी इनके पास रहती थी. उन्‍होंने कहा कि किसी चीज में कमी हो सकती है, लेकिन मोदीजी में नीयत की खोट नहीं हो सकती है. 

भाजपा नेता ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का बडा भाग शहर के साथ ग्रामीण भी है. यहां की जमीन उपजाऊ नहीं है और आप जब गांवों में जाएंगे तो यह पूरा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र था. हर ब्‍लॉक-हर गांव में आज से 10 साल पहले कोई जाता नहीं था. उस समय की फिजां और आज की फिजां में बहुत बदलाव आया है. उन्‍होंने कहा कि जहां नक्‍सलियों का डर था, आज वहां पर पुलिस चौकियां बन गई हैं.  

भ्रष्‍टाचार के कारण ही देश पीछे रह रहा : केडिया

वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्‍यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि देश में भ्रष्‍टाचार मुद्दा है. भ्रष्‍टाचार के कारण ही देश पीछे रह रहा है. उन्‍होंने कहा कि हम जितनी भी बातें कर लें, लेकिन हर विभाग में भ्रष्‍टाचार है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. 

हेमंत सोरेन के भ्रष्‍टाचार करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जितने भी नेता हैं, जिनके मामले कोर्ट में लंबित हैं, जो जेल में हैं, वो हर नेता कहते हैं कि मैं निर्दोष हूं. लेकिन जो बार-बार जोर देकर कहते हैं कि मैं निर्दोष हूं और उनकी कई महीनों तक जमानत नहीं होती है तो जनता कैसे मान लेगी कि वो निर्दोष हैं. 

ये भी पढ़ें :

* NDTV Election Carnival झारखंड में : हजारीबाग में मनीष जयसवाल क्या बचा पाएंगे जयंत सिन्हा की विरासत?
* हजारीबाग लोकसभा सीट पर दो दोस्तों के बीच चुनावी जंग, एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल में जानिए बीजेपी या कांग्रेस किसका पाला मजबूत
* "रोहिणी नहीं लालू से मुकाबला" : Election Carnival में BJP ने बोला हमला, RJD ने किया पलटवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com