विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

'तुम्हारा वक्त है... हमारा दौर आएगा!' : गिरफ्तारी के बाद बोले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक

नवाब मलिक को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने नवाब मलिक को 8 दिन यानी 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. 

'तुम्हारा वक्त है... हमारा दौर आएगा!' : गिरफ्तारी के बाद बोले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक
गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक का ट्वीट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने  भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में मलिक से आज पूछताछ की. करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद नवाब मलिक को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने नवाब मलिक को 8 दिन यानी 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. 

गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, "हम लड़ेंगे, जीतेंगे और सबको एक्सपोज करेंगे." उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा- "कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!" 

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाणी गठबंधन के नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा है. विपक्षी पार्टियां लंबे समय से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं. इस बीच,  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ मंत्रियों ने बुधवार शाम पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक करके आगे की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में शामिल होने वालों में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुशरिफ और राजेश टोपे शामिल थे.

READ ALSO: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को क्यों किया गया गिरफ्तार? यहां देखें- पूरी डिटेल

यह बैठक, मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.  

वहीं, राकांपा प्रमुख शरद पवार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की भी संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमवीए सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने शरद पवार से मुलाकात की तथा मलिक की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की.

वीडियो: नवाब मलिक को लेकर CM उद्धव ठाकरे के घर अहम बैठक, शरद पवार भी शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com