विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

हिमाचल से गुजरात तक बारिश ने मचाया कोहराम, दिल्ली-NCR में कब बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD का हर अपडेट

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोगों के बह जाने की आशंका है.

हिमाचल से गुजरात तक बारिश ने मचाया कोहराम, दिल्ली-NCR में कब बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD का हर अपडेट
दिल्ली में 27 से 30 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं.
  • दिल्ली-एनसीआर में 26 जून से बारिश का सिलसिला शुरू होगा, 1 जुलाई तक जारी रहेगा.
  • मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए तेज बारिश, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.
  • हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से दो मौतें हुईं, बाढ़ का खतरा बढ़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आनेवाले दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार  26 जून से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो कि 1 जुलाई तक बारिश जारी रहेगा, लेकिन उमस से अभी राहत मिलने की संभावना कम है. आज (26 जून) सुबह के समय विशेष चेतावनी जारी की गई है. जिसमें तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इस दिन मौसम सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहा और मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके बाद 27 से 30 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं. 27 और 29 जून को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश होगी, वहीं 28 और 30 जून को बादलों से घिरे आकाश के बीच मध्यम बारिश की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान तापमान 33-34 डिग्री अधिकतम और 26-27 डिग्री न्यूनतम के बीच बना रहेगा. 1 जुलाई को भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा. गरज-चमक के साथ बारिश और 85 प्रतिशत तक की नमी बनी रहेगी.

दिल्ली में कब आएगा मानसून

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काइमेट' के अनुसार दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है. पिछले साल दिल्ली में मानसून 28 जून, साल 2023 में 25 जून, साल 2022 में 30 जून और 2021 में 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था. 

कश्मीर में राहत की बारिश

कश्मीर के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली जबकि श्रीनगर जैसे कुछ स्थानों पर जून में बीती रात अधितकम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार तक कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर शनिवार और सोमवार के बीच बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं जम्मू में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण तवी नदी के बीच में फंसे कई लोगों को बचाया. ये लोग अचानक से आई बाढ़ के कारण नदी के अंदर फंस गए थे. जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को बचाने का काम शुरू किया. रस्सी की मदद से एक-एक कर इन लोगों को बचाया गया. कुल 9 लोगों को बचाया गया.

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोगों के बह जाने की आशंका है. मौसम विभाग ने पांच जिलों- चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार शाम तक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है.

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी

राजस्थान के विशेषकर पूर्वी भागों में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 190 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में हुई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है.

गुजरात में बारिश ने मचाया कहर

गुजरात में मानसून ने पिछले 24 घंटों में जमकर कहर बरपाया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जून तक पूरे गुजरात में बारिश, गरज और बिजली के साथ मानसून का असर बना रहेगा. जिला प्रशासन को जलभराव, अचानक बाढ़ और परिवहन व बुनियादी ढांचे में व्यवधान की आशंका के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं, खासकर ऑरेंज और रेड अलर्ट वाले इलाकों में. कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय हैं और स्थानीय प्रशासन को जल निकासी, बांधों के स्तर की निगरानी और जरूरत पड़ने पर निकासी का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य, बिजली और जल आपूर्ति विभाग भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com