विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

मनीष सिसोदिया बोले- "PM की जांच में क्लीन चिट, CBI को लॉकर में कुछ नहीं मिला"

बैंक लॉकर की जांच पूरी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनके लॉकर से सीबीआई को कुछ नहीं मिला है.

लॉकर की जांच पूरी कराने के बाद सिसोदिया विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज सीबीआई द्वारा जांच की गई. वहीं इस जांच पर आप के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि सच की जीत होती है. सीबीआई को लॉकर में से कुछ नहीं मिला है. सीबीआई पर पीएम का दबाव है, किसी तरह से मनीष सिसोदिया को 2 से 3 महीने के लिए जेल डालो. कोई एक पैसे की हेराफेरी नहीं है. उन्होंने कहा, जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे लॉकर से कुछ नहीं मिला. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला. यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला. वहीं  CBI द्वारा बैंक लॉकर की जांच पूरी कराने के बाद सिसोदिया विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. वह 2 बजे दिल्ली विधानसभा को संबोधित करेंगे.

दरअसल आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच सीबीआई ने की. सिसोदिया जांच के लिए अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गए थे. यहां पर ही सीबीआई की टीम भी मौजूद थी. वहीं लॉकर की जांच पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर ये बयान दिया.

ये भी पढ़ें-  “महात्मा गांधी के बाद मोदी ही जनता की भावनाओं को समझते हैं” : राजनाथ सिंह

लॉकर की जांच पर कल मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) ने कहा था कि,  'कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.'' सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं.

VIDEO: ट्विन टावर ध्‍वस्‍त होने से निकला 80 हजार टन मलबा, तीन महीने में ठिकाने लगाने की तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com