विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

“महात्मा गांधी के बाद मोदी ही जनता की भावनाओं को समझते हैं” : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विचारधारा से समझौता किए बिना अपने इनोवेशन की मदद से भाजपा को "चुनाव जीतने वाली मशीन" बना दिया है. सिंह ने कहा कि उनके अनुसार मोदी के पास जो सांगठनिक क्षमता है, किसी दैवीय शक्ति के बिना संभव नहीं है.

“महात्मा गांधी के बाद मोदी ही जनता की भावनाओं को समझते हैं” : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तुलना महाराजा जनक के शासन काल से की.
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी के बाद इस देश के जनमानस की मनोदशा समझने वाला यदि कोई इकलौता नेता है तो उसका नाम है श्री नरेन्द्र मोदी. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सीधे उन लोगों से जुड़ते हैं जो उन पर भरोसा करते हैं. वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह द्वारा लिखी पुस्तक ‘द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी: हाउ नरेंद्र मोदी ट्रांसफॉर्म द पार्टी' के विमोचन पर बोलते हुए, सिंह ने प्रधान मंत्री के शासन और संगठनात्मक क्षमताओं की तारीफ की और कहा कि समकालीन राजनीति में उनका कोई समानांतर नहीं है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विचारधारा से समझौता किए बिना अपने इनोवेशन की मदद से भाजपा को "चुनाव जीतने वाली मशीन" बना दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सांगठनिक क्षमता, जनता से जुड़ाव और उनकी मुश्किलों की जमीनी समझ की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मोदी की काट ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें यह मिल नहीं रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जनता से जुड़े रहिए, सफलता आपके कदम चूमेगी... यह प्रधानमंत्री मोदी का मूलमंत्र है.''

सिंह ने कहा कि उनके अनुसार मोदी के पास जो सांगठनिक क्षमता है, किसी दैवीय शक्ति के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जनता से जुड़ाव, उससे संवाद, देश की नब्ज पर मजबूत पकड़, आमजन की मुश्किलों की जमीनी जानकारी से उनकी लोकप्रियता ने देश ही नहीं दुनिया में सभी नेताओं को पछाड़ दिया है. आज वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.''

अमेरिकी कंपनी ‘द मार्निंग कंसल्ट' के एक सर्वे का हवाला देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी ने लोकप्रियता में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री सहित दुनिया के 12 प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का जनता से एक भावनात्मक रिश्ता बन गया है. उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में कुछ राज्यों में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार थी. आज जिसका विस्तार 16 राज्यों तक हो गया है। इस वक्त पूरे देश में 1300 से ज्यादा विधायक और 400 से ज्यादा भाजपा के सांसद हैं.''

मोदी को मिलने वाली लगातार चुनावी जीत का मंत्र ‘सिर्फ जीत के लिए लड़ो' को बताते हुए सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का ‘सूक्ष्म प्रबंधन' उनकी इसी रणनीति का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि ‘‘सबका साथ–सबका विकास, सबका विश्वास–सबका प्रयास'' का प्रधानमंत्री का आह्वान कोई जुमला नहीं है, असल में वह इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सिंह ने कहा कि मोदी के रणनीतिक कौशल की विकास यात्रा कोई एक दिन में नहीं हुई है बल्कि देश में बरसों प्रवास कर उन्होंने लोगों को जाना है, देश को समझा है, आमजन की तकलीफें जानी हैं और उनसे संवाद किया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना महाराजा जनक के शासन से की और कहा कि उन्होंने देश में सामाजिक लोकतंत्र को पोषित किया है.

कार्यक्रम को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने भी संबोधित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com