अभिनेता सलमान खान को पिछले सप्ताह मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर धमकी देने वाले ने अब माफी मांगी है. पुलिस को एक बार फिर उसी व्हाट्सएप नंबर से एक और मैसेज मिला है, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांगी है. सूत्रों ने अनुसार मैसेज करने वाले ने कहा कि उससे ये मैसेज गलती से गया और इसके लिए वो माफी मांग रहा है.
पुलिस को इस मैसेज करने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड में मिली है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम वहां पहुंची हुई है. सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था और दावा किया था कि वो सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह करवा देगा.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय बाद 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को ये व्हाट्सएप मैसेज मिला था. उसमें कहा गया था कि अगर सलमान खान ने सिद्दीकी की हत्या के पीछे माने जाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करने के लिए ₹5 करोड़ का भुगतान नहीं किया, तो उनका भी राजनेता के जैसा ही अंजाम होगा.
धमकी भरे मैसेज में कहा गया था, "इसे हल्के में न लें. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी."
धमकी के बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास और मुंबई के पास पनवेल में उनके फार्महाउस के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
लोनकर ने फेसबुक पोस्ट में हिंदी में लिखा, "हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो कोई भी सलमान खान और दाऊद गिरोह की मदद करता है, उसका हिसाब-किताब कर देंगे."
सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन शूटरों ने हत्या कर दी थी. घटना के तुरंत बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस तीसरे शूटर के साथ-साथ उनके कथित हैंडलर की भी तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं