विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

कोलकाता पूजा में महात्‍मा गांधी को 'असुर' के रूप में किया पेश? दक्षिणपंथी संगठन का अजीबोगरीब जवाब...

बीजेपी सहित पूरे मंडल के राजनीतिक दलों ने इस चित्रण की घोर निंदा की. हालांकि, पुलिस के आने के बाद मूर्ति को बदल दिया गया. 

कोलकाता पूजा में महात्‍मा गांधी को 'असुर' के रूप में किया पेश? दक्षिणपंथी संगठन का अजीबोगरीब जवाब...
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकाता:

बंगाल के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक, दुर्गा पूजा में इस साल एक कर्बसाइड पंडाल ने एक असंगत नोट पेश करने का प्रयास किया. शनिवार की शाम, शहर के लोग उस समय स्तब्ध रह गए, जब महात्मा गांधी जैसी एक आकृति को कोलकाता के एक कम फेमस पंडाल में राक्षस महिषासुर की तरह पेश किया पाया. पूजा का आयोजन एक दक्षिणपंथी समूह द्वारा किया गया था, जो नाथूराम गोडसे के फॉलोअर हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी. 

बीजेपी सहित पूरे मंडल के राजनीतिक दलों ने इस चित्रण की घोर निंदा की. हालांकि, पुलिस के आने के बाद मूर्ति को बदल दिया गया. आयोजकों का गांधी विरोधी प्रचार जारी रखते हुए अब ये कहना है कि, मूर्ति केवल गांधी के समान थी, यह वह नहीं थी. 

अखिल भारत हिंदू महासभा, पश्चिम बंगाल के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने जोर देकर कहा, "निश्चित रूप से यह मोहनदास करमचंद गांधी जैसा दिखता है. यह एक सच्चाई है. लेकिन एक गंजा सिर वाला आदमी या चश्मा पहने हुए - क्या मोहनदास करमचंद गांधी ही है? आपको यहां पर उनका नाम लिखा या ऐसा कुछ भी नहीं मिल सकता है. इसलिए, यह एक बनाया गया विवाद है. "

गौरतलब है कि गोडसे और उनके मजबूत गांधी विरोधी विचारों को बढ़ावा देने के लिए उक्त संगठन की आलोचना की जाती है. पंडाल के शीर्ष पर रखे गए संगठन के एक विशाल तख्ती में नाथूराम गोडसे के बगल में रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे बंगाल के प्रतीकों की तस्वीरें हैं.

यह भी पढ़ें - 
-- "न्याय जरूर मिलना चाहिए...": लखीमपुर कांड के एक साल पूरा होने पर बोले मृतक किसान के पिता 
-- 
नाम है 'प्रचंड', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com