स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों (Combat Helicopters) के पहले बैच को वायुसेना में शामिल करने के तुरंत बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्विटर पर हेलीकॉप्टर का एक वीडियो कैप्शन के साथ साझा किया. गृह मंत्री ने कैप्शन में लिखा, "प्रचंड नाम है".इस स्लीक वीडियो में हेलीकॉप्टर के कई क्लोज-अप शॉट हैं. एक सिनेमाई अनुभव के साथ, यह विमान को हैंगर में दिखता है, उसे टरमैक पर लाया जा रहा है, पायलट उसका निरीक्षण कर रहे हैं, और फिर उड़ान भर रहे हैं. वीडियो तेज-तर्रार नाटकीय संगीत पर सेट है.
नाम है ‘प्रचंड' pic.twitter.com/dCa3WGvw9A
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 3, 2022
वीडियो में हेलीकॉप्टर को विभिन्न कोणों से दिखाया गया है, जिसमें एक विहंगम दृश्य, 360-डिग्री रोटेशन, फ्लाइंग शॉट्स और कॉकपिट के अंदर का दृश्य भी शामिल है. वायुसेना के पायलटों को बंदूकों में गोला-बारूद लोड करते हुए, उड़ान के दौरान समन्वय करते और लक्ष्य पर फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है.
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया है. को मुख्य रूप से उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर में एक समारोह में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया.
अगले कई वर्षों में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को मजबूत करने का काम करेंगे. चौपर के बारे में अधिकारियों ने कहा कि 5.8 टन वजनी दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर ने पहले ही विभिन्न हथियारों से फायरिंग परीक्षण पूरा कर लिया है.
कहां हो सकती है तैनाती
इस हेलीकॉप्टर को उच्च ऊंचाई वाले बंकर-बस्टिंग ऑपरेशन, जंगलों और शहरी वातावरण में आतंकवाद विरोधी अभियानों के साथ-साथ जमीनी स्तर में दुश्मनों से निपटने के लिए तैनात किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर का लद्दाख के ऊपर परीक्षण किया गया है .यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से चीनी ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें :
- यूपी : भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, 2 की मौत
- दिल्ली : गांजा पीकर 2 लड़कों ने बलि के नाम पर 6 साल के मासूम का रेता गला, अरेस्ट
- ‘भारत जोड़ो यात्रा' में 6 अक्टूबर को सोनिया गांधी, अगले दिन प्रियंका गांधी होंगी शामिल
Video:सभी के लिए स्वास्थ्यः भविष्य में साथ आगे बढ़ने की जरूरत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं