लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान (Lok Sabha Election Date Announced) के साथ ही राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. भाजपा (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) की घोषणा का स्वागत किया है और एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का दावा किया है. वहीं कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि न्याय की रणभूमि में लोकतंत्र ने हमें पुकारा है और हम तैयार हैं. चुनाव आयोग ने आज सात चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान किया और इसी के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा."
लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा का स्वागत करते हुए अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा, "चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है. मैं समग्र राष्ट्र की जनता से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव को और मजबूती देने का आह्वान करता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी."
मैं चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 की घोषणा का स्वागत करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) March 16, 2024
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है।
मैं समग्र राष्ट्र की जनता से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव…
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में लोकसभा चुनाव को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए महापर्व बताया और 'फिर एक बार मोदी सरकार' हैशटैग के साथ कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए चुनाव में जा रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मतदान करेंगे और एक विकसित और सुरक्षित भारत के निर्माण में योगदान देंगे."
Today, the Election Commission has announced the Lok Sabha elections 2024. Elections are a grand festival for the world's largest democracy.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 16, 2024
Under the leadership of PM Shri @narendramodi Ji, the country has witnessed a historic decade of governance, security, welfare of all…
'चुनाव का बिगुल बजा, जनता ने ललकारा है'
वहीं कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के फैसले के बाद कहा, "चुनाव का बिगुल बजा है, जनता ने ललकारा है. न्याय की इस रणभूमि में लोकतंत्र ने हमें पुकारा है और हम तैयार हैं."
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद 'एक्स' पर लिखा, ‘‘आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी एवं राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आप अपने वोट का उपयोग जरूर करें.''
केजरीवाल की AAP के लिए वोट करने की अपील
इसके साथ ही दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है. जहां-जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहां झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मजबूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें."
ये भी पढ़ें :
* लोकसभा चुनाव : दिल्ली में 25 मई को मतदान, जानें NCR के इलाकों में कब डाले जाएंगे वोट
* ये हैं देश की प्रमुख VVIP सीटें, जानिए यहां किस चरण में होगा मतदान और कब डाले जाएंगे वोट
* Lok Sabha Election 2024 : बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान सात चरणों में होंगे, जानें कौन सी सीट पर कब है चुनाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं