Lok Sabha Polls Schedule : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है. पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे में 26 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे में 7 मई को, चौथे में 13 मई को, पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. छठे चरण का मतदान 25 और सातवें का 1 जून को होगा. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा.
पहला चरण-19 अप्रैल
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
दूसरा चरण-26 अप्रैल
किशनगंज
कटिहार
पूर्णिया
भागलपुर
बांका
तीसरा चरण-7 मई
झंझारपुर
सुपौल
अररिया
मधेपुरा
खगड़िया
चौथा चरण-13 मई
दरभंगा
उजियारपुर
समस्तीपुर
बेगूसराय
मुंगेर
पांचवा चरण-20 मई
सीतामढ़ी
मधुबनी
मुजफ्फरपुर
सारण
हाजीपुर
छठा चरण
वाल्मीकिनगर
पश्चिम चंपारण
शिवहर
वैशाली
गोपालगंज
सिवान
महाराजगंज
सातवां चरण
नालंदा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम
काराकाट
जहानाबाद
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं