लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Ajay Mishra alias Teni) का पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुई हिंसा में आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसके बाद आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसका पीड़ित परिवारों ने विरोध किया था और लखनऊ हाईकोर्ट में अपनी आपत्ति लगाई थी. जिसके बाद लखनऊ हाई कोर्ट ने आशीष मिश्रा और मोनू की जमानत याचिका रद्द कर उसे दोबारा जेल भेज दिया था.
जेल में बंद है आशीष मिश्रा
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2021 को तिकुनिया में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. बाद में पीड़ित परिवारों ने आशीष मिश्रा को जमानत देने पर आपत्ति दाखिल की थी. जिसके बाद आशीष मिश्रा की जमानत को रद्द करते हुए उसे फिर से जेल भेज दिया गया. फिलहाल तभी से आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें :
- बिहार CM नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे, आज केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं संग करेंगे मुलाकात
- डॉगी के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फ्लाइट उड़ाना भूला पायलट, देखें Video
- दक्षिण-पश्चिम चीन में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप से करीब 46 लोगों की मौत
नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात, केजरीवाल से भी मिलेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं