विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के पिता और भाई गिरफ्तार, जबरन वसूली का मामला

हरविंदर सिंह रिंदा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है. 

खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के पिता और भाई गिरफ्तार, जबरन वसूली का मामला
नांदेड़ एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे के मुताबिक जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तारी हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के पिता और भाई को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. नांदेड़ एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे के मुताबिक जबरन वसूली के एक पुराने मामले वजीराबाद थाने में आईपीसी की धारा 384, 385, 387 के तहत मामला दर्ज था.

मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद अब रिंदा के पिता चरण सिंह संधू और भाई सरबजोत सिंह संधू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

हरविंदर सिंह रिंदा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है. 

हाल ही में पंजाब में कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था. पंजाब पुलिस को हत्या, सुपारी लेकर हत्या, रंगदारी और स्नैचिंग जैसे कई मामलों में उसकी तलाश है. नांदेड़ कोर्ट ने आगे की जांच के लिए दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें -
-- समंदर में भारत की बढ़ेगी ताकत, नेवी को मिलेगा एक और विमानवाहक पोत, चीन को देगा पछाड़
-- तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, 3.26 करोड़ मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: