कर्नाटक राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक में पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कर्नाटक चुनाव में इस बार तमाम पार्टियों के कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे और कई दिग्गज मैदान में हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है.
जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई #KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/t6HvwZggjg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने मतदान किया। तस्वीरें दीक्षा प्री स्कूल, बूथ संख्या 53 और 54 के हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
उन्होंने कहा, "लोगों को मुख्य रूप से शासन, विकास और उस पार्टी को प्राथमिकता देनी चाहिए जो जवाबदेह और पारदर्शी हो। भाजपा लोगों की पार्टी है। हमें एक… pic.twitter.com/AvwtlGheIf
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.
Urging the people of Karnataka, particularly young and first time voters to vote in large numbers and enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों से राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
On voting day, I urge our sisters and brothers of Karnataka to come out in large numbers to vote for good governance, development and prosperity in the state. Your one vote can ensure a pro-people and pro-progress govt that will continue to take the state to newer heights.
— Amit Shah (@AmitShah) May 10, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं