विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

PICS: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, दुल्हन ने शादी समारोह से आकर की वोटिंग

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के परिणाम 13 मई को आएंगे. ऐसे में इस बात का फैसला उसी दिन होगा कि आखिर इस बार राज्य की जनता ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है.

PICS: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, दुल्हन ने शादी समारोह से आकर की वोटिंग
Karnataka Assembly Election: मकोनाहल्ली में वोट डालने पहुंची दुल्हन.
बेंगलुरु (कर्नाटक):

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी हैं. वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. सभी लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से शामिल हो रहे हैं. आम से लेकर खास तक पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चिक्कमंगलुरु जिले के मकोनाहल्ली में एक दुल्हन ने शादी समारोह से आकर अपना वोट डाला.

ovit418o

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: चिक्कमगलुरु में एक दुल्हन ने मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली पर अपना वोट डालने पहुंची.

2b1ldjdo

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट किया और कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो. कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले. इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.

79d7ning

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला.

dtr4c068

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा कि इस बार मतदाता पीएम मोदी की बात मानकर गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें. 

37dcgb5o

बेंगलुरु में मतदान के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव वो जगह है, जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है, सौहार्द बनाकर रखना है.

d9tjvf7g

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

इसे भी पढ़ें:

Karnataka Elections 2023 Live: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, कांग्रेस और BJP नेता कर रहे बड़ी जीत के दावे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : मतदाता कर रहे हैं 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com