विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की

पिता और पुत्र में से कौन चुनाव लड़ेगा, इन अटकलों के बीच, 49 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘‘कमलनाथ जी का समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा.’’

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की
भोपाल:

 मध्य प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद नकुल नाथ ने सोमवार को अपने पिता कमलनाथ की मौजूदगी में एक सभा में छिंदवाड़ा से आगामी आम चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है, जो नौ बार इस सीट से सांसद रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ ने 2019 के आम चुनाव में जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने राज्य की शेष 28 सीटों पर जीत हासिल की. नकुल नाथ ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों में गुटबाजी होती है क्योंकि बहुत सारे (संभावित) उम्मीदवार होते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव अलग होते हैं. लोकसभा चुनावों में कोई गुटबाजी नहीं होती है क्योंकि केवल एक ही उम्मीदवार होता है. मैं आपका उम्मीदवार बनूंगा.''

पिता और पुत्र में से कौन चुनाव लड़ेगा, इन अटकलों के बीच, 49 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘‘कमलनाथ जी का समर्थन और मार्गदर्शन मिलेगा.'' नकुल नाथ ने सभा में कहा, ‘‘आपने 42 वर्षों तक नाथ परिवार को समर्थन, प्यार और आशीर्वाद दिया है. मुझे उम्मीद है कि आप भविष्य में भी अपना समर्थन और प्यार देते रहेंगे.'' कमलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा से विधायक हैं.

संयोग से, नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले ही नकुल नाथ ने कांग्रेस द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा करने से पहले ही अपने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कमलनाथ को मप्र कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया. इन चुनावों में भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी थी. कांग्रेस सिर्फ 66 सीटें जीतने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com