विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

BJP President: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिल सकता है एक्सटेंशन

कई राज्यों में अगामी चुनाव को देखते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सेवा विस्तार मिल सकता है. पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को भी 2019 में इसी तरह लोक सभा चुनाव तक एक्सटेंशन दिया गया था.

नई दिल्ली:

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सेवा विस्तार मिल सकता है. जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. नड्डा ने पार्टी के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान 20 जनवरी 2020 को संभाली थी. 2019 लोक सभा चुनाव के बाद तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जुलाई 2019 में नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.

बीजेपी के संविधान के एक अनुसार तीन-तीन साल के दो कार्यकाल लगातार मिल सकते हैं. इसी तरह यह भी प्रावधान है कि कम से कम 50 प्रतिशत राज्य इकाइयों में संगठन चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो जानी चाहिए थी. लेकिन अभी तक नहीं हो पाई है. इस साल गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अगले साल कर्नाटक, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव हैं. जानकारी के अनुसार पार्टी नेता इन चुनावों में व्यस्त रहेंगे. लिहाजा संगठन चुनाव साथ-साथ कराए जाना संभव नहीं है. 

पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को भी 2019 में इसी तरह लोक सभा चुनाव तक एक्सटेंशन दिया गया था. बीजेपी नेताओं के अनुसार नड्डा को पीएम मोदी का विश्वास प्राप्त है  और उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भी यह फैसला लिया जा सकता है. वहीं,  जातीय समीकरणों के हिसाब से भी नड्डा फिट बैठते हैं. 

ये भी पढ़ें:-
रूस : स्कूल में गोलीबारी, 13 की मौत, 5 बच्चे भी शामिल, हमलावर ने की खुदकुशी
क्या सचिन पायलट की 'उड़ान' रोक पाने में 'जादूगर' साबित हो पाएंगे अशोक गहलोत? राहुल ने चली ये चाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com