झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरने ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि उनकी पार्टी 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी. उनकी पार्टी 2 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी या नहीं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि सभी विपक्षी दलों ने बैठक में अपनी भागीदारी दर्ज करा दी है, इसलिए हम भी इसमें शामिल होंगे.
जदयू नेता मंजीत सिंह ने इससे पहले रविवार को कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जून को विपक्ष के प्रमुख नेताओं के साथ पटना में बैठक करेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों की अगुवाई कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत, वे पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार जैसे लोगों से मिल चुके हैं.
जदयू नेता ने इससे पहले एएनआई से बात करते हुए कहा, '12 जून को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी दलों की एक भव्य बैठक होगी, जो पूरे देश को एक संदेश देगी. बिहार देश में बदलाव के लिए जमीनी कार्य करेगा."
यह भी पढ़ें-
-- प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने जाएंगे बिहार, तारीख की अभी पुष्टि नहीं : भाजपा
-- कर्नाटक में एकजुट प्रयास से हुई कांग्रेस की जीत, पांच गारंटी को लागू करेंगे: शिवकुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं