विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

28 अगस्‍त को फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा : पलवल में आयोजित महापंचायत में फैसला

कमेटी ने अपने फैसले में सरकार से मांग करते हुए कहा कि अर्धसैनिक बल का एक हेडक्‍वार्टर नूंह में होना चाहिए, जिससे सुरक्षा रहे. साथ ही सभी मुकदमों को गुरुग्राम या दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाए. 

28 अगस्‍त को फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा : पलवल में आयोजित महापंचायत में फैसला
महापंचायत में 51 सदस्‍यीय कमेटी ने सरकार से नूंह जिले को खत्म करने की भी मांग की है.
नई दिल्‍ली:

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई की सांप्रदायिक हिंसा के बाद पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हुई. महापंचायत में 51 सदस्‍यीय कमेटी ने कई अहम फैसले किये हैं. महापंचायत में फैसला किया गया कि जो जलाभिषेक यात्रा 31 जुलाई को नहीं हो पाई थी वो अब 28 अगस्त को निकाली जाएगी. साथ ही कमेटी की ओर से कहा गया कि हिंसा की जांच एनआईए से कराई जाए. महापंचायत में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की गई है. साथ ही कमेटी ने कहा कि घायलों को 50- 50 लाख रुपए दिये जाएं. 

महापंचायत के दौरान कमेटी ने मांग की कि दंगे में जो नुकसान हुआ है, उसकी वसूली आरोपियों से की जाए. दूसरे देशों से आए लोगों के लिए सख्त कानून बनाकर उन्हें बाहर निकाला जाए. नूंह और पलवल के लोगों को सेल्फ डिफेंस के लिए सरकार हथियारों का लाइसेंस दे. 

इसके साथ ही कमेटी ने अपने फैसले में सरकार से मांग करते हुए कहा कि अर्धसैनिक बल का एक हेडक्‍वार्टर नूंह में होना चाहिए, जिससे सुरक्षा रहे. साथ ही सभी मुकदमों को गुरुग्राम या दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाए. 

इसके साथ ही कमेटी ने सरकार से नूंह जिले को खत्म करने की भी मांग की है. साथ ही कहा है कि इस इलाके को गौहत्या मुक्त किया जाए, झगड़े की जड़ यही है. साथ ही कमेटी ने कहा कि जिन निर्दोष लोगों को मुकदमों में फंसाया गया है, उन्हें छोड़ा जाए. 

बता दें कि महापंचायत की इजाजत इस शर्त पर दी गई थी कि इसमें नफरत भरे भाषण नहीं दिये जाएंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. महापंचायत के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की चेतावनी को नजरंदाज करते हुए धमकियां दीं. 

ये भी पढ़ें :

* "अगर आप एक उंगली उठाएंगे...": चेतावनी के बावजूद पलवल की महापंचायत में भड़काऊ बयानबाजी
* हेट क्राइम और हेट स्पीच पूरी तरह अस्वीकार्य, इस समस्या का हल निकालना होगा : सुप्रीम कोर्ट
* हरियाणा के दूसरे हिस्सों में दिखने लगा नूंह हिंसा का असर, मुस्लिमों के बहिष्कार के लिए जारी हो रहे फरमान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com