भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती संघ के लिए तदर्थ समिति का गठन किया

भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद के सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा और खिलाड़ी सुमा शिरुर को सदस्य बनाया गया, सुप्रीम कोर्ट या किसी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज भी समिति में रखे जाएंगे

भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती संघ के लिए तदर्थ समिति का गठन किया

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली :

भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती संघ के लिए तदर्थ समिति का गठन किया है. इस समिति में भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद के सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा और उत्कृष्ट खिलाड़ी सुमा शिरुर को सदस्य बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट या किसी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को भी समिति में रखा जाएगा. 

समिति का काम भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव पारदर्शी तथा कानूनी ढंग से कराना है. दो मई को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी इस एडहॉक समिति के गठन पर अपनी सहमति दे दी थी.

इस समिति के गठन का फैसला 27 अप्रैल को भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद की आपातकालीन बैठक में किया गया था. यह एडहॉक समिति चुनाव कराने के साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का चयन और वहां भागीदारी के लिए एंट्री का काम भी देखेगी.

ये भी पढ़ें:-

फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर विवाद : सरकारी आंकड़े बता रहे 'रील' और 'रियल स्टोरी' का फर्क

बॉलीवुड ने इन 10 ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों के बनाए ऐसे रीमेक, खाली हो गए सिनेमाघर, दर्शकों के लिए तरसी फिल्म

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'द केरल स्टोरी' : आखिर क्यों हो रहा है इस फिल्म पर विवाद, 10 प्वाइंट्स में जानें