तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के 2019 में शुरू किए गए ‘दीदी के बोलो' (दीदी को बताएं) जनसंपर्क कार्यक्रम की तर्ज पर अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया.सांसद के रूप में आठ वर्ष पूरे करने के अवसर पर डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आठ वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों का एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया.
केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों के जरिये अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी के भतीजे ने यहां एक बैठक में दावा किया कि राज्य के मुख्य विपक्षी दल के कई नेता टीएमसी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.सांसद ने बाद में ट्वीट किया, “आज, अपनी नेता ममता बनर्जी की प्रमुख पहल से प्रेरित होकर, मैं डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए ‘एक दाके अभिषेक' (एक फोन कॉल पर अभिषेक) लॉन्च कर रहा हूं. इस हेल्पलाइन के माध्यम से आप अपनी किसी भी चिंता और सुझाव के लिए सीधे मुझसे 7887778877 पर संपर्क कर सकते हैं.”
बनर्जी ने 2014 से एक सांसद के रूप में अपनी “उपलब्धियों” का विवरण देते हुए एक रिपोर्ट कार्ड “निशब्दो बिप्लब” (मौन क्रांति) भी जारी किया. उन्होंने बैठक में कहा, “पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर घर में जाकर लोगों को रिपोर्ट कार्ड देंगे और हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता फैलाएंगे.”
यह भी पढ़ें:
* "नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर युवक को स्टेटस लगाना पड़ा भारी, दोस्तों ने कर दी पिटाई, 3 गिरफ्तार
* बेटी की हत्या कर मां ने पुलिस को बताई 'आत्महत्या, फिर जांच में हुआ सच का खुलासा
* "फर्जी बैंक वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने के आरोप में चार गिरफ्तार
कैमरे में कैद : 2 साल के बच्चे के लिए हैवान बनी आया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं