विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 24,337 नए COVID-19 केस, 333 की मौत

New COVID-19 Cases: भारत में एक दिन में Covid-19 संक्रमण के 24337 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,55,560 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 24,337 नए COVID-19 केस, 333 की मौत
Coronavirus Cases in India: देश में इस वक्त कोरोना के 3,03,639 मरीज एक्टिव स्टेज में हैं
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में Covid-19 संक्रमण के 24337 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,55,560 हो गई है, जिनमें से 96,06,111 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और संक्रमण के बाद लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.53 प्रतिशत हो गई है, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण 333  और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,45,810 हो गई है.

ब्रिटेन में तेजी से पैर पसार रहा कोरोनावायरस का नया वेरिएंट, अमेरिका बोला- बारीकी से रख रहे हैं नजर

देश में 96,06,111 लोग संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर 95.53 प्रतिशत हो गई है जबकि इस संक्रमण के कारण मृत्युदर 1.45 प्रतिशत पर बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 3,03,639 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.01 प्रतिशत है. 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा- भारत में जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन

सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई, आंकड़ों के अनुसार 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई. यह संख्या 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई. ICMR के अनुसार 20 दिसंबर तक कुल 16,20,98,329 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें 9,00,134 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी. 

Video: भारत में जनवरी में शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन: डॉ हर्षवर्धन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: