विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 12, 2023

भारत में एक दशक तक काम करने के बाद Omidyar Network समेटेगी अपना बिजनेस

ओमिड्यार नेटवर्क ग्रुप अपने बयान में कहा, "अगले दो महीनों में बोर्ड और लीडरशिप टीम यह देखेगी कि कैसे हमारी भरोसेमंद पार्टनरशिप को पहचानते हुए ऑर्गनाइजेशन के पोर्टफोलियों को सबसे बेहतर तरीके से मैनेज किया जाए."

Read Time: 3 mins
भारत में एक दशक तक काम करने के बाद Omidyar Network समेटेगी अपना बिजनेस
नई दिल्ली:

अमेरिकी फर्म और इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट कंपनी ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया (Omidyar Network India) 2024 के आखिर तक भारत में अपना निवेश बंद कर देगा और बिजनेस समेट लेगा. अगले दो महीनों में ओमिड्यार का बोर्ड अपने पोर्टफोलियो और मौजूदा पार्टनरशिप का मूल्यांकन (Evaluation) करेगा.

YourStory की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट कंपनी ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया भारत में एक दशक तक काम करने के बाद अपना बिजनेस समेटेगी. ओमिड्यार नेटवर्क ग्रुप ने एक बयान में कहा, "कई महीनों के सोच-विचार के बाद ये फैसला लिया गया है. ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया नया इंवेस्टमेंट करना बंद कर देगा. 2024 के आखिर तक हम इंडियन मार्केट से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे."

ओमिड्यार नेटवर्क ग्रुप अपने बयान में कहा, "अगले दो महीनों में बोर्ड और लीडरशिप टीम यह देखेगी कि कैसे हमारी भरोसेमंद पार्टनरशिप को पहचानते हुए ऑर्गनाइजेशन के पोर्टफोलियों को सबसे बेहतर तरीके से मैनेज किया जाए."

ओमिड्यार नेटवर्क ओमिड्यार ग्रुप का एक वेंचर है. इसने भारत में मीडिया, डिजिटल सोसायटी, एजुकेशन, उभरती टेक्नोलॉजी और कई दूसरी चीजों में इन्वेस्टमेंट किया है.

ओमिड्यार नेटवर्क मई 2022 में उन 10 नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन में शामिल थी, जिन पर कथित तौर पर फॉरिन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट (FCRA) लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन और रिन्यूवल को अवैध रूप से सुविधाजनक बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. विदेशी फंड हासिल करने के लिए FCRA एक अनिवार्य शर्त है.

ओमिड्यार नेटवर्क को 2021 में गृह मंत्रालय द्वारा निगरानी सूची में भी रखा गया था. इसके सभी फॉरिन डोनेशन को बैन कर दिया गया था.

ओमिड्यार इंडिया नेटवर्क ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वह बोल्ड एंटरप्रेन्योर में इन्वेस्टमेंट करता है, जो हर भारतीय के लिए एक सार्थक जीवन बनाने में मदद करते हैं. ये ग्रुप खासकर कम इनकम और लो-इनकम वाली आबादी वाले करोड़ों भारतीयों के लिए काम करता है.

ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि सशक्तीकरण और बड़े पैमाने पर प्रभाव डालने के लिए हम निजी, गैर-लाभकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ काम करते हैं. क्योंकि ये सभी भारत की सबसे कठिन और सबसे पुरानी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM मोदी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत पर स्‍टार्मर को दी बधाई, जानिए सुनक पर क्‍या कहा
भारत में एक दशक तक काम करने के बाद Omidyar Network समेटेगी अपना बिजनेस
तब बेशर्मी के साथ स्वीकार कर लेते थे... - मोदी का राजीव गांधी पर कटाक्ष
Next Article
तब बेशर्मी के साथ स्वीकार कर लेते थे... - मोदी का राजीव गांधी पर कटाक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com