विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

भारत, इजरायल, यूएई और अमेरिका ने बनाया नया I2U2 ग्रुप, अगले माह होगा पहला सम्‍मेलन

चार देशों के इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन को ‘आई2यू2’ नाम दिया गया है, जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडेन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा.

भारत, इजरायल, यूएई और अमेरिका ने बनाया नया I2U2 ग्रुप, अगले माह होगा पहला सम्‍मेलन
I2U2 ग्रुप में भारत, इजरायल, यूएई और अमेरिका शामिल हैं
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रशासन के दुनियाभर में अमेरिकी गठबंधनों को फिर से सक्रिय एवं पुनर्जीवित करने के प्रयासों के तहत भारत, इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का नया समूह अगले महीने अपना पहला ऑनलाइन शिखर सम्मेलन ‘आई2यू2' आयोजित करेगा. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.‘आई2यू2' से तात्पर्य ‘इंडिया, इज़राइल, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और यूएई'है. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान अगले महीने आयोजित होने वाले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन ‘आई2यू2' में हिस्सा लेंगे और खाद्य सुरक्षा संकट तथा सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे.

बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार देशों के इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन को ‘आई2यू2' नाम दिया गया है, जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडेन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा. अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री मोदी, इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट, और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ इस अनूठी बैठक करने को उत्सुक हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसमें शामिल हरेक देश तकनीक का केंद्र है. प्राइस ने कहा, ‘‘ भारत में विशाल उपभोक्ता बाजार है. वह उच्च तकनीक एवं अत्यधिक मांग वाले सामानों का भी एक बड़ा उत्पादक है. इसलिए, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां ये देश एक साथ काम कर सकते हैं, चाहे वह तकनीकी, व्यापार, जलवायु या कोविड-19 से निपटना हो और यहां तक की सुरक्षा के क्षेत्र में भी...''उन्होंने कहा, ‘‘शुरू से ही हमारे दृष्टिकोण का एक हिस्सा न केवल दुनियाभर में गठबंधन एवं साझेदारी की हमारी प्रणाली को पुनर्जीवित एवं सक्रिय करना है, बल्कि उन साझेदारियों को एक साथ लाना भी है, जो पहले साथ नहीं थे या जिनका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया.''उन्होंने कहा, ‘‘ जब इज़राइल और यूएई के बीच संबंधों की बात आती है तो इन देशों के बीच व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को गहरा करना हमारे हित में है. यह कुछ जिसे हम और गहरा करने की कोशिश करेंगे. इन दोनों देशों ने हाल के वर्षों में आर्थिक क्षेत्र सहित अपने संबंधों को गहरा किया है.''

उन्होंने बताया कि चार देशों के इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन को ‘आई2यू2' नाम दिया गया है, जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा. इस दौरान बाइडन इज़राइल, वेस्ट बैंक तथा सऊदी अरब जाएंगे और पूरे क्षेत्र में तथा उसके बाहर कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे.अधिकारी ने कहा, ‘‘ बाइडन की यात्रा का पहला पड़ाव इज़राइल है. बाइडन की बतौर राष्ट्रपति इस देश की यह पहली यात्रा होगी. करीब 50 वर्ष पहले एक एक युवा सांसद के तौर पर वह इज़राइल गए थे. ''अधिकारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण समय में वैश्विक स्तर पर संबंध बनाए रखने के बाइडन के दृष्टिकोण का हिस्सा है.

* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

"राहुल को बना रहे टारगेट"; राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com