PM मोदी को "NO" कहने वाले कृपाल परमार का विधानसभा चुनाव में क्या हुआ हाल? यहां जानें

HP Election Results : हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर 30 बागी चुनाव लड़ रहे हैं. 63 वर्षीय निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र में नंबर 3 पर संघर्ष कर रहे हैं. भाजपा के राकेश पठानिया इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया के साथ करीबी मुकाबले में आगे चल रहे हैं.

PM मोदी को

कृपाल परमार फतेहपुर सीट से पीछे चल रहे हैं.

प्रधानमंत्री के कहने के बाद भी भाजपा से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हिमाचल प्रदेश के कृपाल परमार फतेहपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां से भाजपा के घोषित उम्मीदवार यहां आगे है. कांग्रेस यहां भाजपा से नजदीक के मुकाबले में हैं. 

कृपाल परमार ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे फोन करके कहा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा था. उन्होंने बताया था पीएम मोदी ने उनसे कहा, "मेरी बात सुन लें... मेरा तुमपर हक है... इस फोन की कीमत कम मत आंकना". परमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कम नहीं है, यह मेरे लिए भगवान का आदेश है.. अगर फोन दो दिन पहले आता तो कुछ हो जाता.. इसके बाद मोदी जी ने शुक्रिया कहकर फोन काट दिया.

भाजपा के पूर्व सांसद परमार उन बागियों में से हैं, जिन्होंने पहाड़ी राज्य में भाजपा को जीत से पीछे खींच लिया है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश ने अब तक पारंपरिक रूप से किसी भी पार्टी को दूसरे कार्यकाल से वंचित रखा है. 63 वर्षीय निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र में नंबर 3 पर संघर्ष कर रहे हैं. भाजपा के राकेश पठानिया इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया के साथ करीबी मुकाबले में आगे चल रहे हैं.

कृपाल परमार पिछले साल से ही भाजपा से नाराज हैं. फतेहपुर उपचुनाव में टिकट नहीं मिलना नाराजगी की मुख्य वजह थी. कृपाल परमार ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी कई आरोप लगाए. उनहोंने कहा मामला नड्डा के पास जाता था. एक साथ पढ़ें हैं. एक साथ कमरों में रहे हैं. साल 2017 से पता नहीं क्या हुआ... मेरे दोस्त दुश्मन हो गए. मेरा मजाक बनाया जाने लगा. जिनसे मैं हारा था उनका निधन हो गया था. सीट पर उपचुनाव हुआ, जो मेरे खिलाफ लड़ा था उसे टिकट दे दिया गया. नड्डा जी ने कहा चुनाव नहीं लड़ना है. मैंने नहीं लड़ा.... मैंने जब कोई विरोध नहीं किया. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ. तो मुझे फोन आया की पदाधिकारियों की बैठक में आप नहीं आएंगे.. ये ऊपर से आदेश है.

कृपाल परमार ने NDTV से कहा था कि जब पीएम मोदी राज्य के प्रभारी थे तो मैं मंत्री था. मेरे उनके साथ पारिवारिक रिश्ता हैं. वो मेरे लिए भगवान के समान हैं. मैं चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने मोदी जी को कहा कि आपका फोन पहले आता है तो मैं नाम वापस ले लेता, लेकिन पीएम ने बताया कि उन्हें भी आज ही बताया गया है. हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर 30 बागी चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights     

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

Election Results 2022 : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में अमित शाह की एंट्री, विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मुंबई : संपत्ति के लिए बेसबॉल के बल्ले से सगी मां को कई बार मारकर की हत्या,शव नदी में फेंका : पुलिस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com