विज्ञापन
Story ProgressBack
2 years ago
नई दिल्ली:

HIMACHAL PRADESH Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को राज्य में 59 स्थानों पर बने 68 केंद्रों पर मतगणना हुई. इसमें कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर ली. राज्य में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. राज्य में बीजेपी की सत्ता है. इस बार मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच था.

हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम सीट अनुसार यहां देखें

हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम मैप या कहें नक्शे पर यहां देखें

मतदान के बाद किए गए सर्वेक्षणों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़े संघर्ष का अनुमान जताया गया था. हिमाचल में कुल 68 सीटें हैं. बीजेपी को 36 से 38 और कांग्रेस को 23 से 33 सीटें हासिल होने का अनुमान था. बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरी है. हिमाचल प्रदेश में हर चुनाव में सत्ताधारी दल को हार का सामना करना पड़ता रहा है. 

LIVE election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Gujarat Election Results 2022

LIVE Election Results : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 - Himachal Pradesh Election Results 2022

दिग्‍गज LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 
    

दिग्‍गज  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे - Heavyweights 

In MAP: LIVE Results Gujarat

In Map: LIVE Results Himachal

हिमाचल चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीतकर हासिल किया बहुमत
हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, इनमें कांग्रेस 40 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं भाजपा 25 सीटों पर जीतने में कामयाब रही. 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं.

हिमाचल चुनाव : शाम साढे छह बजे तक के परिणाम
हिमाचल प्रदेश में शाम साढे 6 बजे तक 68 में से 65 सीटों के नतीजे जारी हो चुके हैं, जिनमें से कांग्रेस ने 40 और भाजपा ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे. भाजपा 3 सीट पर आगे चल रही है.

हिमाचल में हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा.



Congress 39, BJP 18 और अन्य की 3 सीटों पर जीत
हिमाचल में अब तक के जारी परिणाम में Congress 39, BJP 18 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार जताया है.



Congress 35, BJP 18 और अन्य की 3 सीटों पर जीत
हिमाचल में अब तक के जारी परिणाम में Congress 35, BJP 18 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.

हिमाचल चुनाव: देहरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह जीते
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में देहरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,500 से अधिक वोट से हरा दिया है. सिंह ने राजेश शर्मा को 3,877 वोट से हराया.
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में करेगी
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई है जिसमें विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत हासिल करने की दिशा में बढ़ने के बाद पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस '10 गारंटी' को पूरा करने के लिए सबकुछ करेगी तथा लोगों को बेहतर शासन मुहैया कराएगी.
हिमाचल प्रदेश की मंत्री सरवीन चौधरी को शाहपुर सीट से शिकस्त
हिमाचल प्रदेश की मंत्री सरवीन चौधरी को कांगड़ा की शाहपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के उम्मीदवार केवल सिंह पठानिया ने उन्हें 12,243 वोट से हरा दिया.
HP Election Results: Congress 26, BJP 14 और अन्य की 3 सीटों पर जीत
हिमाचल में अब तक के जारी परिणाम में Congress 26, BJP 14 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है
Election Results: Congress 16, BJP 13 और अन्य को 3 सीटों पर जीते
अभी तक घोषित परिणामों में Congress 16, BJP 13 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है. रुझानों में Congress 23, BJP 13 पर आगे हैं. 
Election Results 2022: आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी एवं निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेन्द्र वर्मा को 12,899 मतों के अंतर से मात दी.

HP Results: अभी तक के परिणाम
अभी तक घोषित परिणामों में Congress 11, BJP 10 और अन्य को दो सीटों पर जीत मिली है. रुझानों में Congress 28, BJP 16 और अन्य 1 पर आगे हैं.
अब तक 20 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. बाकी 48 सीटों पर स्थिति इस प्रकार है. कांग्रेस 30, बीजेपी 17, अन्य 1.
Himachal Results: अभी तक के परिणाम
अभी तक घोषित परिणामों में बीजेपी और कांग्रेस 9-9  सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं दो निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज की है.
Himachal Election Results: कसुम्पटी से कांग्रेस के मौजूदा विधायक अनिरुद्ध सिंह आगे
निर्वाचन आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की कसुम्पटी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक अनिरुद्ध सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश भारद्वाज से आगे हैं. कोटि शाही परिवार के पूर्व सदस्य सिंह इस सीट पर सात हजार से ज्यादा मतों के अंतर से आगे थे. इस सीट पर शहरी-ग्रामीण मतदाताओं की मिलीजुली आबादी है.
सिंघा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के राकेश वर्मा को 1,983 मतों से हराया था जबकि 2012 में दिग्गज कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स ने राकेश वर्मा को 4,276 मतों से हराया था.

बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उनके कार्यकाल के दौरान पार्टी ने पिछले साल मंडी लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. ठियोग सीट पर बहुकोणीय मुकाबला देखा गया। राठौड़ का मुकाबला मौजूदा विधायक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एकमात्र उम्मीदवार राकेश सिंघा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय श्याम से है.
बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, उनके कार्यकाल के दौरान पार्टी ने पिछले साल मंडी लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी.

Election Results 2022: ठियोग सीट : कांग्रेस नेता कुलदीप राठौड़ को मामूली बढ़त
 हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ मतगणना के शुरुआती रुझानों में शिमला जिले की ठियोग विधानसभा सीट पर 67 मतों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.
Himachal Results 2022: सोलन में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी समेत चार उम्मीदवार मैदान में
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस चुनाव में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार शांडिल (82) ने कश्यप पर 1,371 मतों की बढ़त बना ली है.


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनीराम शांडिल हिमाचल प्रदेश की सोलन विधानसभा सीट से भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और दामाद राजेश कश्यप से आगे चल रहे हैं।
Himachal Pradesh Elections: रुझानों तथा परिणामों में कांग्रेस की मजबूती बरकरार
हिमाचल 68/68 - Congress 40, BJP 25 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई 
Himachal Pradesh Results 2022: हिमाचल में कांग्रेस सत्ता की ओर
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि हिमाचल में हम सरकार बनाएंगे.
Election Results 2022: वोटों का प्रतिशत चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक का
Election Results: हिमाचल का पहला चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में
हिमाचल प्रदेश से पहला चुनाव परिणाम आ गया है. यह परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया है. सुंदरनगर  सीट से बीजेपी के राकेश कुमार जीते हैं. इन्होंने कांग्रेस के सोहन लाल को 8125 के मतों के अंतर से हराया है.
Himachal Pradesh Elections: रुझानों में कांग्रेस की मजबूती बरकरार
हिमाचल 68/68 - Congress 37, BJP 28 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई 
Elections 2022: रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
हिमाचल 68/68 - Congress 38, BJP 27 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई 
Himachal Pradesh Results: रुझानों में कांग्रेस ने फिर पार किया बहुमत का आंकड़ा
हिमाचल 68/68 - Congress 35, BJP 29 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 4 पर आगे हो गई 
Himachal Pradesh Election 2022: रुझानों में फिर कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर
हिमाचल 68/68 - Congress 32, BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 5 पर आगे हो गई 
Election 2022: भाजपा उम्मीदवार :-

- चुराह सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज
- भरमौर सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जनक राज
- चम्बा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलम नैय्यर
- डलहौज़ी सीट से भाजपा उम्मीदवार धविंदर सिंह
- नूरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार रणबीर सिंह
Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवार : -

- किन्नौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जगत सिंह नेगी
- लाहौल एवं स्पीति सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रवि ठाकुर
- रोहड़ू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन लाल बराक्ता
- शिलाई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के हर्षवर्धन चौहान
- कुल्लू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुंदर सिंह ठाकुर 
Himachal Pradesh Election: रुझानों में कांग्रेस बहुमत के पार
हिमाचल 68/68 - Congress 36, BJP 28 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 4 पर आगे हो गई है
Election Updates: इंदौरा पश्चिम सीट से
इंदौरा पश्चिम सीट से कांग्रेस के मलेंदर राजन आगे चल रहे हैं. मलेंदर इस पर बीजेपी से सीट छीन सकते हैं.
Himachal Pradesh Election Updates: अर्की पूर्व से
अर्की पूर्व से संजय आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की यह सीट बरकरार दिख रही है.
Election Results: अन्नी पूर्व सीट से
अन्नी पूर्व सीट से बीजेपी केक लोकेंद्र कुमार सीट आगे हैं. यहां बीजेपी पहले भी जीती थी.
Himachal Pradesh Results 2022: कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बरकरार रखी है
हिमाचल 68/68 - Congress 34, BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई है
Himachal Pradesh Election: रुझानों में बीजेपी फिर बहुमत के पार
हिमाचल 68/68 - BJP 35 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 30 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई है.
Himachal Pradesh Results: रुझानों में बीजेपी फिर सबसे बड़ी पार्टी
हिमाचल 68/68 - BJP 34 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 31 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 3 पर आगे हो गई है.
Election 2022: कांग्रेस ने रुझानों में बीजेपी को पीछे छोड़ा
हिमाचल 68/68 - Congress 36, BJP 30 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Himachal Pradesh Results 2022: रुझानों में हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत
हिमाचल 68/68 - Congress 35, BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Himachal Pradesh Election: बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस
हिमाचल 68/68 - BJP 31 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 34 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Elections 2022: बीजेपी ने फिर ली लीड
हिमाचल 68/68 - BJP 34 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 32 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Election Results: कांग्रेस ने की रुझानों में बीजेपी की बराबरी
हिमाचाल 68/68 - BJP 33 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 33 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Himachal Pradesh Results: कांग्रेस ने मजबूती से कम किया अंतर
हिमाचाल 68/68 - BJP 36 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 30 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Himachal Pradesh Results: रुझानों में बीजेपी की बढ़त बरकरार
हिमाचाल 68/68 - BJP 39 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 27 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Election 2022: रुझानों में बीजेपी एक बार फिर सत्ता की ओर
BJP 39 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 27 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 2 पर आगे हो गई है.
Election 2022: बीजेपी को रुझानों में बहुमत

BJP 37 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 25 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.
Election Results: बीजेपी रुझानों में बहुमत के करीब
BJP 35 सीट पर आगे हैं वहीं Congress 25 सीटों पर आगे है, वहीं अन्य 1 पर आगे हो गई है.

Himachal Pradesh 2022: कांग्रेस पार्टी ने कई सीटों पर बढ़त बना ली है
हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2022 Live Updates: BJP 30, Cong 23 पर आगे, अन्य 1 
Elections 2022: बीजेपी अपनी लीड बरकरार रखे है
BJP 24, Cong 14 पर आगे, अन्य 1
Himachal Pradesh Updates:बीजेपी आगे बनी हुई है
BJP 14, Cong 8 पर आगे, अन्य 1
Elections 2022: कांग्रेस ने कुछ रफ्तार पकड़ी
BJP 13, Cong 8 पर आगे, अन्य 1
Himachal Pradesh Results: अन्य का खाता हिमाचल में खुला
BJP 12, Cong 6 पर आगे, अन्य 1
Elections 2022: हिमाचल में बीजेपी ने लीड लेना आरंभ कर दिया है
BJP 12 सीट पर आगे हैं वहीं Cong 5 सीटों पर आगे है

Election Results 2022: बीजेपी और कांग्रेस में ही लड़ाई दिख रही है
BJP 9, Cong 3 पर आगे
BJP 8, Cong 3 पर आगे
BJP 5, Cong 3 पर आगे
BJP 2, Cong 1 पर आगे
हिमाचल प्रदेश को दूसरा रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया. अब दोनों दल 1-1 सीट पर आगे हैं.
हि पहले रुझान में डलहौजी में बीजेपी को बढ़त
हिमाचल चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. 
वर्ष 1982 के चुनाव में कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीटें हासिल की थी और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाई थी. इस चुनाव में BJP और जनता दल को क्रमश: 29 और दो सीटों पर जीत मिली थी और छह सीटें निर्दलियों को मिली थी.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व के कई चुनावों में भी निर्दलीय विधायकों ने अहम भूमिका निभाई थी. 

हिमाचल चुनाव में मतगणना के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया है कि कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी निर्दलीय प्रत्याशियों के संपर्क में हैं. 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे. निर्दलियों का स्वागत है अगर वे सरकार से जुड़ना चाहते हैं, सामान्य प्रक्रिया के तहत बाकी निर्दलीय प्रत्याशी संपर्क में हैं.
सर्वेक्षणों में BJP को 24 से 41 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि कांग्रेस के खाते में 20 से 40 सीटें आने की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को कम से कम 35 विधायकों का समर्थन चाहिए.
हिमाचल चुनावों में इस बार दिलचस्प बात यह है कि कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने दावा किया है कि दोनों मुख्य पार्टियों की ओर से उनसे संपर्क किया जा रहा है. 
Himachal Pradesh विधानसभा चुनाव के बाद जारी Exit polls में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और Congress में कड़े मुकाबले का अनुमान लगाया गया है.
चुनावों में इस बार बीजेपी को सत्ता बरकरार रहने की उम्मीद है वहीं कांग्रेस को सत्ता में वापसी की उम्मीद है. 
सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबकी निगाहें इस बार हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2022: Congress 40, BJP 25 और अन्य की 3 सीटों पर जीत
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;