विज्ञापन

चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 2 लाख के पार पहुंची, सोने की भी खूब बढ़ी चमक

Gold and silver Price today: अगर आप अभी भी सोना और चांदी में निवेश का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है. बशर्ते आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाह रहे हों.

चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 2 लाख के पार पहुंची, सोने की भी खूब बढ़ी चमक
  • फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के बाद चांदी का भाव पहली बार दो लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है
  • एमसीएक्स पर सोने का भाव रिकॉर्ड बढ़कर एक लाख चौतीस हजार नौ सौ छियासठ रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है
  • सोना और चांदी के दामों में तेजी तब आई जब भारतीय स्टॉक मार्केट बंद हो चुका था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Gold and silver Price today: सोना और चांदी के भाव में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. बढ़ती मांग और फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद पहली बार चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंची गई है. बात अगर मल्टी कमोडिटी मार्केट की करें तो वहां चांदी के भाव करीब 1600 रुपये चढ़कर दो लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है. वहीं, सोने के भाव में भी आज रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. 

आज सोने की कीमत में चांदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर सोने का भाव आज (शुक्रवार को) करीब 2500 रुपये बढ़कर 1,34,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जो एक रिकॉर्ड हाई लेवल है. सोने-चांदी के दामों में ये उछाल ठीक उस समय आई है जब भारतीय स्टॉक मार्केट बंद हो चुका है. 

आगे और कैसा रह सकता है भाव 

अगर बीते कुछ समय के ट्रेंड को देखें और सोना-चांदी के भाव के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि लंबे समय में सोना और चांदी ने हमेशा ऊपर की ओर तेजी ही दिखाई है. इससे निवेशकों को भी लंबी अवधि में ठीक ठाक फायदा हुआ है. ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए निवेश की तैयारी में हैं तो ये आपके लिए एक सही फैसला हो सकता है. 

आपको बता दें कि आज सुबह सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. एक तरफ सोना 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया था, तो दूसरी तरफ चांदी 1,93,000 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. 

फेड रेट कट का सोने-चांदी पर सीधा असर

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात अपनी ब्याज दरों में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी. यह लगातार तीसरी रेट कट है. रेट कट के बाद अमेरिका की मुख्य ब्याज दर अब 3.50% से 3.75% के दायरे में आ गई है, जो 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है.कम ब्याज दरों से सोने और चांदी जैसे सेफ इन्वेस्टमेंट में तेजी देखने को मिलती है, क्योंकि इन एसेट्स पर कोई ब्याज नहीं मिलता और ऐसे माहौल में इनकी ओर निवेशकों का भरोसा बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई गिरावट, खरीदने का सही समय?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com