विज्ञापन

हम 5000 करोड़ का फ्रॉड करके थोड़े भागे हैं... लूथरा भाइयों की कोर्ट में दलीलें तो देखिए

लूथरा भाइयों के वकील ने कोर्ट में कहा कि घटना वाले दिन विदेश जाना इतना बड़ा अपराध कैसे हो गया? उन जवाबदेही इस तरह थोपी जा रही है, जैसै उन्होंने ही वहां जाकर आग लगाई हो. जब क्लब में आग लगी थी, दोनों भाई एक हजार किलोमीटर दूर थे.

हम 5000 करोड़ का फ्रॉड करके थोड़े भागे हैं...  लूथरा भाइयों की कोर्ट में दलीलें तो देखिए
नई दिल्ली:

गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में आग में 25 लोगों की मौत के तुरंत बाद देश छोड़कर भागे क्लब मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को थाईलैंड में डिटेन किए जाने के कुछ घंटे बाद दिल्ली की अदालत में दोनों भाइयों की तरफ से अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों के वकील ने हैरान करने वाली दलीलें दीं. कहा कि वो कोई 5 हजार करोड़ का फ्रॉड करके थोड़े भागे हैं. 

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट से लूथरा भाइयों को जमानत दिलवाने के लिए एडवोकेट तनवीर अहमद मीर ने कई तरह की दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा कि वो भी इंसान हैं, बिजनेसमैन हैं और हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं. वो ऐसे कोई अपराधी नहीं हैं, जो 5 हजार करोड़ का घोटाला करके भागे हों. उनका इशारा संभवतः विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों की तरफ था, जो बैंकों के हजारों करोड़ लेकर विदेश भाग गए हैं. 

उन्होंने ये भी कहा कि घटना वाले दिन विदेश जाना इतना बड़ा अपराध कैसे हो गया? उनके ऊपर इस तरह जवाबदेही थोपी जा रही है, जैसै कि उन्होंने ही वहां जाकर आग लगाई हो. जिस समय क्लब में आग लगी थी, दोनों भाई एक हजार किलोमीटर दूर थे. 

लूथरा भाइयों की वकील एडवोकेट मीर ने कहा कि आग में लोगों की जान चली गई, यह एक तथ्य है लेकिन यह हत्या का मामला नहीं है बल्कि लापरवाही से मौत का मामला है. पुलिस गलत तरीके से कानून का अलग मतलब निकालकर भाईयों को जिम्मेदार बता रही है. 

ये भी देखें- उधर थाईलैंड में लूथरा भाइयों को लगी हथकड़ी, इधर कोर्ट में वकील बोले- उनकी जान को खतरा

उन्होंने कहा कि लूथरा भी आखिर इंसान हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लोग उन्हें आग में झोंकने की धमकी दे रहे हैं. गोवा में उनकी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला दिया गया है. 

एडवोकेट मीर ने आगे क्लब के मालिकाना हक को लेकर दलील दी कि लूथरा भाइयों ने लाइसेंस पर दस्तखत जरूर किए थे, क्योंकि कानून के मुताबिक ये जरूरी होता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वहां होने वाली गतिविधियों के लिए ये सीधे जिम्मेदार हैं. लूथरा भाइयों के देशभर में 40 से ज्यादा रेस्तरां और क्लब हैं, लेकिन वो यह सब तय नहीं करते कि किचन में क्या पकेगा, क्या नहीं. 

दूसरी तरफ जमानत का विरोध करते हुए पुलिस की तरफ से कोर्ट में कुछ तस्वीरें भी पेश की गईं और कहा गया है कि ये दिखाती हैं कि लूथरा भाई थाईलैंड में बिजनेस सेटअप करने का प्लानिंग कर रहे थे. तस्वीरों में उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. हालांकि कोर्ट को बचाव पक्ष की दलीलों में दम नजर दिखा और अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई.

ये भी देखें- लूथरा ब्रदर्स को कितने साल की सजा मिल सकती है? जानें किन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com