विज्ञापन

सुबह टहलने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? सुबह खाली पेट चलने से क्या होता है, एक घंटे तक पैदल चलने के क्या फायदे हैं

सुबह की सैर करने के क्या फायदे हैं? फायदे जानकर आज से शुरू कर देंगे वॉक. यह आपको फ‍िट रखती है और कई बीमार‍ियां तो स‍िर्फ चलने भर से दूर हो जाती हैं.

सुबह टहलने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? सुबह खाली पेट चलने से क्या होता है, एक घंटे तक पैदल चलने के क्या फायदे हैं
क्या 1 घंटे चलने से पेट की चर्बी कम हो सकती है.

Khali pet walk karne ke fayde : सुबह का समय दिन का सबसे शांत और ताजा वक्त होता है. जब आप इसी समय खाली पेट थोड़ी देर टहलते हैं, तो शरीर और मन दोनों बहुत जल्दी फ्रेश महसूस करने लगते हैं. सुबह की वॉक मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को तेज करती है, जिससे फैट बर्न (fat burn) तेजी से होता है और शरीर हल्का महसूस करता है. ताजी हवा फेफड़ों तक भरपूर ऑक्सीजन पहुंचाती है, जिससे सांस लेना आसान होता है और दिमाग भी दिनभर एक्टिव रहता है. यह एक ऐसी आदत है जो देखने में छोटी लगती है, लेकिन कुछ ही दिनों में नींद, पाचन और मूड में साफ फर्क दिखाती है. यही वजह है कि आजकल डॉक्टर और फिटनेस एक्सपर्ट भी सुबह की वॉक को सबसे आसान और असरदार हेल्थ रुटीन बताते हैं.

दांत खोखले और कमजोर हो रहे हैं? इन 3 तरीकों से मिलेगी राहत, मर जाएंगे दांतों के सारे कीटाणु और मसूड़े भी होंगे मजबूत

रोज सुबह खाली पेट टहलने के फायदे (Daily morning walk benefits on empty stomach)

जब आप सुबह खाली पेट वॉक करते हैं, तो शरीर ओवरनाइट फास्टिंग के बाद जल्दी एक्टिव हो जाता है. इसी वजह से मेटाबॉलिज्म तुरंत काम करना शुरू करता है और शरीर आसानी से एनर्जी बनाता है. इससे डाइजेशन सुधरता है और गैस या भारीपन जैसी परेशानियां कम होती हैं. साफ हवा फेफड़ों को मजबूत बनाती है और शरीर जल्दी डिटॉक्स होता है. वॉक के बाद मन हल्का महसूस होता है और दिन की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुबह की सैर क्यों अच्छी होती है (Why morning walk is good)

सुबह की वॉक इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि इस समय हवा में धूल और प्रदूषण कम होता है. तेज चाल से चलने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और दिल मजबूत होता है. सुबह की हल्की धूप से विटामिन डी मिलता है, जो हड्डियों और इम्यूनिटी के लिए जरूरी है. सुबह की वॉक दिमाग को भी शांत करती है और तनाव कम करती है, इसलिए दिनभर मूड अच्छा रहता है और थकान भी कम होती है.

सुबह-सुबह कितना टहलना चाहिए (How much should you walk in the morning)

अगर आप वॉक की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले 10 मिनट चलें और कुछ दिनों बाद इसे 25–30 मिनट तक बढ़ा दें. तेज चाल से चलना ज्यादा असरदार होता है, लेकिन जरूरत पड़े तो बीच में हल्की चाल से ब्रेक ले सकते हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि इसे रोज करें. नियमित वॉक कम समय में भी अच्छा असर दिखाती है.

सुबह चलने से कौन सी बीमारियां दूर होती हैं (Which diseases morning walk helps prevent)

सुबह की वॉक डायबिटीज के खतरे को कम करती है और हाई बीपी को कंट्रोल में रखती है. यह वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने में भी मदद करती है. दिल की बीमारियों का रिस्क कम होता है और तनाव या एंग्जायटी जैसे मामलों में भी राहत मिलती है. सुबह की वॉक पाचन को ठीक करती है, जिससे कब्ज और ब्लोटिंग जैसी आम दिक्कतें दूर होती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com